मास्टर जी के धरने से परेशान ग्रामीणों ने स्कुल पर मचाया हल्ला गुल्ला

भगवानपुर : बिहार में 17 फरबरी से नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल कर रखा है जिससे ज्यादातर विद्यालयों में पठन पाठन व्यवस्था चरमरा गई है। मामला बेगूसराय जिला के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र का है जहां अभिवावकों ने तंग आकर प्राथमिक विद्यालय अतरुआ पर जाकर हो हल्ला मचाकर विद्यालय खोलने की मांग करने लगे। प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि अभी बच्चों के सत्र समापन समय है और कुछ दिनो बाद वार्षिक परीक्षा भी होगी ऐसे में बच्चों का पढ़ाई नही होने से उनके शैक्षणिक स्तर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा ।

वही प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साह ने बताया की इस विद्यालय में कुल 13 नियोजित शिक्षक कार्यरत है जो बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आहवान पर दिनांक 17 फरवरी से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिसके कारण विद्यालय बंद है । धरना में रामचन्द्र पल , सुधीर कुमार , सुजीत कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे ।