स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए मारवाड़ी युवा मंच बखरी के मोहित अग्रवाल मुंबई में सम्मानित

बेगूसराय बखरी : मारवाड़ी युवा मंच के माध्यम से बिहार में स्वच्छता अभियान के लिए भ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंच के प्रांतीय संयोजक मोहित अग्रवाल को मुंबई में आयोजित तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी शो कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। श्री अग्रवाल को उनकी चार सदस्यीय टीम के साथ मुंबई के गोकुल धाम में स्वच्छता सेनानी अवार्ड दिया गया है। उनकी टीम में मुजफ्फरपुर के अमित खेमका,खगङिया के उज्वल तुलस्यान तथा मुंगेर के राजीव टिबड़ीवाल शामिल थे। उनकी इस सफलता पर मंच के सदस्यों के अलावा सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। मालुम हो कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान के तहत 150वीं गांधी जयंती के अवसर पर बिहार के अलग अलग स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को जागरूक किया गया।

इससे पूर्व उनके इस प्रयास के लिए उप-मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी भी सराहना कर चुके हैं। वहीं पीएमओ कार्यालय एवं गोवा राजभवन से भी शुभकामना संदेश प्राप्त हो चुका है। पुरस्कार प्राप्त करने के पश्चात मोहित अग्रवाल ने कहा कि यह सफलता मंच के बिहार प्रांत अंतर्गत सभी शाखाओं के मेहनत का परिणाम है। हमारा प्रयास समाज में रचनात्मक भुमिका निभाने का रहा है। कहा इस सफलता से उनका हौसला बढा है। आनेवाले दिनों में स्वच्छ भारत अभियान में बढ चढकर अपनी सहभागिता निभाएंगे।

विदित हो कि पीएम द्वारा वर्ष 2014 में तारक मेहता का उल्टा चश्मा को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। स्वच्छता अभियान में नागरिकों को शामिल करने के उद्देश्य से, प्रधान मंत्री ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को स्वच्छ भारत अभियान के राजदूत के रूप में पदांकित किया। शो के कलाकारों सहित पूरी टीम को अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाने की जिम्मेदारी समर्पित की गयी है। स्वच्छ्ता सेनानी पुरस्कार शो के निर्माता असित मोदी के विचारो की उपज है।
प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा हमारे लिए गौरब का क्षण है। जो सदा यादगार रहेंगा। वहीं मारवाड़ी युवा मंच के बिहार प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया ने इस सफलता पर मोहित अग्रवाल व उनकी टीम को शुभकामना देते हुए कहा कि यह सफलता मंच के लिए गौरब की बात है। मोहित अग्रवाल के स्वच्छता अभियान में सक्रिय योगदान का नतीजा है कि बिहार प्रांत को इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया।

मोहित अग्रवाल की सफलता पर बखरी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद गीता कुशवाहा, उप मुख्य पार्षद संजय सिंह, पार्षद सिधेश आर्य, पार्षद व भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी नीरज नवीन, बखरी विकास क्लब के सचिव संजीत कुमार साह, मारवाड़ी युवा मंच बखरी शाखा के अध्यक्ष रंधीर तुलस्यान, सचिव गौरव टिबड़ीवाल, नवल जयपुरिया, प्रदीप टंकोरीया, राजकुमार जालान, अजय गोयनका, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, मुखिया सुर्यएकांत पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता अमर सिंह राजा, रंधीर सिंह, राजा चौरसिया आदि ने बधाई दी है।