Begusarai News

‘साउथ का हीरो वाला लुक राखे ला…’, बेगूसराय में फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल..

Begusarai Viral News : बेगूसराय में भोजपुरी गाने पर फायरिंग करते एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक हाथों में हथियार लेकर भोजपुरी गाने “साउथ का हीरो वाला लुक राखे ला…यार हमार दाड़ में बंदूक राखे ला…” का गाना सुनते और फायरिंग करते हुए नजर आ रहा है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अब सवाल ये उठता है कि अपराधियों में बेगूसराय पुलिस के प्रति कोई खौफ ही नहीं है. खुलेआम बंदूक के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है.

दरअसल, भोजपुरी गानों पर बंदूक के साथ रील बाजी करने का वीडियो चकिया थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की thebegusarai.in पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक जिस तरीके से फायरिंग कर रहा है. वह कितना खतरनाक हो सकता है. इसका अंदाजा आप भी लगा सकते हैं.

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक गंजी और हाफ पैंट और कंधे पर गमछा रखकर भोजपुरी गाने पर रील बना रहा है. अब देखना होगा कि बेगूसराय पुलिस क्या इस रील बाजी वीडियो पर कार्रवाई करेगी या नहीं?

सुमन सौरब

सुमन सौरब thebegusarai.in वेबसाइट में मार्च 2020 से कार्यरत हैं। लगभग 5 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रहे हैं। बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं। इन्होंने LNMU से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। अपने करियर में लगभग सभी विषयों (राजनीति, क्राइम, देश- विदेश, शिक्षा, ऑटो, बिजनेस, क्रिकेट, लाइफस्टाइल, मनोरंजन आदि) पर लेखन का अनुभव रखते हैं। thebegusarai.in पर सबसे पहले और सबसे सटीक खबरें प्रकाशित हों और सही तथ्यों के साथ पाठकों तक पहुंचें, इसी उद्देश्य के साथ सतत लेखन जारी है।

Related Articles

Back to top button