बेगूसराय में सब्जी विक्रेता को मारी गोली , उधार देने से किया मना इसीलिए हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला

न्यूज डेस्क : बेगूसराय में नए एसपी योगेंद्र कुमार कठोर कानून व्यवस्था बनाने में लगे ही हुए हैं , कि दूसरी तरफ अपराधी नए साल में भी एक के बाद एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने में नहीं चूक रहे है। बेगूसराय जिले में बीती रात एक सब्जी विक्रेता को महज इस बात के लिए गोली मार दी गयी क्योंकि उसने उधार देने से ग्राहक को मना कर दिया । इसलिए हथियारबंद बदमाश ने सब्जी विक्रेता को गोली मार दी । उसका इलाज बेगूसराय के निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है।

घटना शनिवार रात मटिहानी थाना अंतर्गत खोरामपुर ढाला के निकट की है। जहां बीती रात सब्जी विक्रेता मोहम्मद अयूब को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया । इस संबंध में घायल मोहम्मद अयूब ने पुलिस को फर्द बयान में घटना की पूरी जानकारी बताया है । घटना की शुरुआत उधार मांगने से हुई । जब शनिवार को चकोर निवासी अशोक पासवान सब्जी उधार मांगा था। उधार नहीं देने पर अशोक पासवान से सब्जी विक्रेता का विवाद हो गया । जिसके बाद ग्राहक घर चला गया। जब सब्जी विक्रेता दुकान बंद करके अपने घर बसमतिया टोल खोरामपुर जा रहा था। तभी रास्ते में अशोक पासवान ने अपने साथियों के साथ उसे घेर लिया और उस पर गोली चला दी ।

गोली सबजी विक्रेता के कंधे में लगी। गोली लगने के बाद वाह जान बचाने हेतु चिल्लाते हुए भगा । घायल अवस्था में वह घटनास्थल से खोरामपुर ढाला की ओर भागा और किसी तरह से जान बचाया तब तक वहां भीड़ जमा हो गई थी। घायल को बेगूसराय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दूसरी तरफ मटिहानी पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। बेखौफ अपराधियों के द्वारा इस प्रकार की वारदात से जिले में नए पुलिस कप्तान को चैलेंज देने की दुस्साहस करार दी जा रही है।