उत्तर प्रदेश : बांदा में चलती श्रमिक ट्रेन से 338 प्रवासी मजदूर हुए लापता, वड़ोदरा से चली थी ट्रेन

डेस्क : गुजरात के वड़ोदरा शहर से मंगलवार को 22 डिब्बों की एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन बांदा के लिए चली थी, जिसमें गुजरात प्रशासन द्वारा दी गयी सूची के अनुसार उत्तर प्रदेश के 48 जिलों के 1908 यात्री स्वास्थ परीक्षण के बाद सवार हुए थे.इस ट्रेन में सवार 1908 में से 338 लोग चलती ट्रेन से लापता हो गए हैं. अब दो राज्यों का प्रशासन लापता प्रवासी मजदूरों की खोजबीन में जुट गया है.

सभी यात्रियों की जानकारी के साथ इसका एक लेटर अपर कलेक्टर वड़ोदरा डीआर पटेल द्वारा स्थानीय प्रशासन को भेजा गया था. जब ट्रेन बांदा पहुंची तो 1908 की बजाय 1570 लोग ही बांदा उतरे. चलती ट्रेन से लोग गायब दिखे हैं, ऐसे में प्रशासन पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन के होश उड़े हुए हैं। बांदा प्रशासन इस संबंध में गुजरात प्रशासन के संपर्क में है और गुमशुदा यात्रियों की जानकारी जुटाने की कोशिश कर रहा है।

गायब यात्रियों के सवाल पर मंडलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि “हम वहां के प्रशासन से इस संबंध में संपर्क कर जानकारी जुटा रहे हैं. हो सकता हो कि वह लोग वहां से ट्रेन में सवार ही ना हुए हों या तो सूची में ही गलतियां हों.”