बखरी मे डिग्री कॉलेज के लिए सिंडिकेट की बैठक मे मुद्दा उठाएगा विवि छात्र संघ

बखरी, बेगूसराय : बखरी मे डिग्री कॉलेज अब क्षेत्र का संवेदनशील मुद्दा बनते जा रहा है.वर्षो से राजनीतिक, सामाजिक पिछड़ेपन का शिकार यहां के छात्र छात्रों को उठाना पर रहा है.तीन जिलों की सीमावर्ती क्षेत्र बखरी अनुमंडल मे लम्बे समय से डिग्री कॉलेज की मांग यहां के आमजनो की है. इस कड़ी मे अभाविप बखरी इकाई ने देर संध्या नगर अध्यक्ष राजेश अग्रवाल की अध्यक्षता मे एक बैठक आयोजित कर शाशन प्रशासन के विरुद्द मोर्चा खोल दिया है.

बैठक मे ललित नारायण मिथला विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष अलोक कुमार ने कहा की बखरी जैसे पिछड़े क्षेत्र मे उच्च शिक्षा के लिए एक भी कॉलेज नहीं होना शर्मनाक है.आगामी सीनेट एवं सिंडिकेट की बैठक के माध्यम से विवि छात्र संघ राज्यपाल को सूचित करेगा एवं कॉलेज निर्माण मे आवश्यक पहल करेगा.

वही नगर मंत्री मनीष कुमार एवं यू आर कॉलेज के संयुक्त सचिव अनुभव आनंद ने कहा की बखरी मे बिहार सरकार के द्वारा टेंडर होने के बावजूद अभी तक डिग्री कॉलेज की स्थापना नही होना सरकारी लाचारीपन का द्योतक है. उन्होंने डिग्री कॉलेज सहित विश्वविद्यालय मे व्याप्त शैक्षणिक भ्रष्टाचार. विश्वविद्यालय द्वारा लगातार छात्रसंघ के अधिकारो का हनन एवं छात्रों के समस्या के प्रति लगातार उदासीनता बरतना सिंडिकेट एवम् सीनेट के सदस्यों के बिना जानकारी के लाखों रुपया के बंदरबांट का निष्पक्ष एवं न्यायपूर्ण जांच। सभी कॉलेजों में पर्याप्त असिस्टेंट प्रोफेसर कि बहाली सहित अन्य शैक्षणिक मुद्दे को ले 4 मार्च को मिथला विश्वविद्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन मे अधिक से अधिक संख्या मे शामिल होने की अपील की.

मौक़े पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस सिंह, शिक्षक भोला चौधरी, कृष्ण मुरारी कुमार, गौतम राठौर, समीर श्रवण, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि रुकेश कुमार, अनुराग केशरी, सुमित केशरी, कुणाल भारती, शक्ति सिंह, अमित वर्मा, ह्रितिक कुमार, नितीश कुमार, प्रिंस प्रियदर्शी, सोनू कुमार आदि मौजूद थे.