दूध और पशुचारा के उत्पादन और खपत को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया बैठक

दिल्ली : केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने आज बैठक करते हुए देश मे दूध और पशुचारा के उत्पादन और उपलब्धता को लेकर अधिकारियों के साथ एक बैठक किये हैं , आपको बता दें देश मे 21 दिन के लोकडॉवन के बीच आज लोकडॉवन का छठा दिन है, देश मे लोकडॉवन के बीच ग्रामीण क्षेत्रों में दूध के उत्पादन और शहरी में खपत को लेकर एक बड़ी समस्या सामने आ रही है । साथ ही पशु चारा के आने की मुक्कमल व्यवस्था न हो पाने से किसानों और पशुपालकों को खासा परेशानी का सामना करना पर रहा है।

बेगूसराय में रविवार के शाम से दुग्ध सेंटर बन्द हो गया है। जिसके बाद किसानों के बीच अपनी दूध की खपत और बिक्री को लेकर एक बड़ी समस्या उतपन्न हो गई है। किसानों की समस्या को लेकर गिरिराज सिंह ने बैठक कर ट्वीट करते हुए जानकारी दिया है कि आज अपने कार्यालय में देश में दूध की स्थिति एवं पशु आहार परिवहन की समीक्षा हेतु डॉ संजीव बाल्यान जी एवं मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक किया। किसी तरह की अनावश्यक तकलीफ न हो इसके लिए हम तत्पर है ।