लोहियानगर ओवरब्रीज के समीप गरीब लोगों में भोज्य पदार्थ का किया वितरण

बेगूसराय नगर : सम्पूर्ण देश में लोकडॉवन के दरमयान रोज कमाने खाने बाले परिवारों के ऊपर भोजन का संकट उतपन्न हो गया है, देश मे इस विपदा के घड़ी में ऐसे लोगों तक पहुंचने के लिए सामर्थ्य लोग अब खड़े होने लगे हैं, बताते चलें कि लोकडॉवन के छठे दिन सोमवार को बेगूसराय रेलवे स्टेशन से उत्तर की दिशा तरफ अस्थायी रूप से रह रहे जरूरतमंद परिवारों के बीच बेगूसराय मुख्यालय डीएसपी कुंदन कुमार, लोहिया नगर के पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस , संजीव कुमार सिंह, ABVP के छात्र नेता मृत्युंजय गोलू एवं गौरव कुमार के द्वारा सामाजिक सहयोग से चुरा शक्कर बिस्किट का डिब्बा एवं साबुन का वितरण किया गया ।

लोहिया नगर ओवर ब्रिज के पास एवं अगल-बगल के क्षेत्र में उक्त वितरण किया गया, मौके पर जरूरत की सामग्री जरूरतमंदों तक पहुचाते हुए सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि हम लोगों का एक ही प्रयास होना चाहिए यथासंभव जरूरतमंदों की मदद की जा सके, वैश्विक विपदा के इस काल मे हर भारतवासी का यह कर्तव्य बनता है कि सामर्थ्यवान लोग असमर्थ लोगों की सहायता के लिए आगे आएं, जय हिंद जय भारत ।