सिवरी पुल के समीप बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के क्रम में दो युवक डूबे , एक गम्भीर

मंझौल / बेगूसराय : जिले के मंझौल ओपी क्षेत्र में सिवरी पुल के समीप कोरिया घाट में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने क्रम में रविवार की सुबह तीन युवक डूब गए। मौके पर प्रत्यक्षदर्शियों ने एक युवक की जान बचाकर गम्भीर अवस्था में इलाज के लिए बेगूसराय भेज दिया। तीनों युवक का कपड़ा नदी के बगल में रखा हुआ था । लोगों ने किसी तरह पता लगाकर डूबे हुए युवक के स्वजनों को सूचना दिया । मौके पर पहुंची मंझौल पुलिस स्थानीय गोताखोरों क़ी मदद से दोनों डूबे हुए युवक की खोजबीन में लगी हुई थी।

ओपी अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया गोताखोर और महाजाल के द्वारा खोजबीन जारी है जरूरत पड़ने पर एसडीआरएफ़ की टीम को बुलाया जाएगा। उक्त घटना में इलाज के गए युवक की पहचान बेगूसराय के गाछी टोला निवासी अर्चित कुमार के रूप में हुई । शेष दो डूबे हुए युवक में से एक युवक उलाव निवासी ओमप्रकाश चन्द्रवंशी के पुत्र सुजीत प्रकाश के रूप में हुई । जो आईओसीएल का कमर्चारी था। दूसरे युवक की पहचान पोखरिया निवासी योगेंद्र पासवान के पुत्र सन्नी कुमार बताया जाता है। घटना की सूचना पाकर कुछ देर बाद मौके पर जुटी भीड़ ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर एसएच 55 को जाम कर दिया . करीब दो घण्टे के बाद सड़क जाम को प्रशासन ने खुलवाया ।