नावकोठी। पहसारा ईंट चिमनी हत्याकांड में दो अप्राथमिकी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें वीरपुर थाने के सरौंजा निवासी अरुण पासवान के पुत्र नीरज कुमार तथा वीरपुर थाने के लखनपुर नवटोलिया निवासी उग्न देव पासवान के पुत्र कन्हैया पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्रभारी थानाध्यक्ष विश्व जीत कुमार ने बताया कि ये दोनों अभियुक्त पहसारा ईंट चिमनी भट्ठा के मजदूर हत्याकांड 05/2025 के अभियुक्त हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 7 जनवरी की देर रात पहसारा स्थित ए वन चिमनी पर झारखंड,गुमला निवासी मजदूर लक्ष्मण उरांव की हत्या बदमाशों ने कर दी थी। सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है।