लाखो की लागत से बना नलकूप लगभग 2 दशक से बंद, किसान खेतों में पटवन के लिए हो रहे हलकान

नावकोठी / बेगुसराय : सरकार के द्वारा किसान को लेकर कई बड़े-बड़े वादे किए जा रहे हैं, जिसमे एक वादे किसान के खेत मे पानी भी पहुंचाने का भी है। जो कि खेत में कही दिखाई ही नही दे रहा है । सरकार का राजकीय नलकूप में लाखों की लागत लगी हुई है। लेकिन आज आलम यह है कि नलकूपबकई वर्षों से बन्द पड़ा है , जिससे किसानों को सही समय और सही लागत पर पानी नही मिल पा रहा है। राजकीय नलकूप जिस समय चालू था किसान को आसानी से पानी उपलब्ध हो पाती थी ।

लेकिन अभी नलकूप के बन्द होने से किसान को कई परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रखण्ड क्षेत्र सभी पंचयात के में कई नलकूप बन्द पड़ा है । वही कई हज़ार एकड़ खेत में पानी के लिए किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । किसानों ने कहा कि नलकूप के बन्द होने से सही समय पर पानी उपलब्ध नही हो पा रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार के द्वरा राजकीय नलकूप पर लखो रुपिये खर्च किये गए हैं, लेकिन नलकूप की स्थिती तो काफी दैनिय हो गयी । वही नाले भी टूट चुके हैं। जिस समय नलकूप से चालू था, तब सही समय पर किसानों के खेत मे सिचांई हो जाती थी और फसल की अच्छी पैदावार भी होती थी और कम मूल्यों पर खेत तक पानी पहुंच जाता था। लेकिन अब यह सम्भव नही हो पा रहा है । खेत मे पानी सही समय पर नही पहुंच पा रही है और मूल्य भी बहुत अधिक लग जाता है । हम बताते चले कि अभी भी राजकीय नलकूप में कई कीमति समान रखा हुआ है।

किसानों ने कहा कि सरकार को किसान के लिए राजकीय नलकूप पर ध्यान देने की बहुत अधिक आवश्यकता है । हम बताते चले कि अगर सरकार अपनी ध्यान राजकीय नलकूप की ओर आकृष्ट करे तो फिर से लाखो की लागत से बना यह राजकीय नलकूप की सुरुवात हरेक गांव सुचारू रूप से हो सकता है और किसान इससे अपने खेत मे सही समय और कम खर्च में सिंचाई कर सकते हैं।