बेगूसराय के बॉर्डर एरिया में अवैध विदेशी शराब अनलोड करते हुए ट्रक गढ़पुरा पुलिस के हत्थे चढ़ा, तस्कर फरार

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पूरे बिहार में शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे हैं। प्रशासन कहता है कि बिहार के सभी प्रवेश सीमा पर वाहनों की कड़ी जांच पड़ताल होती है। इसके बावजूद सुदूर क्षेत्रों तक शराब पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। शराब माफिया विभिन्न राज्यों से शराब लाकर धड़ल्ले से पहुंचा रहे हैं।

हालांकि पुलिस को शराब बरामद करने में भी बड़ी सफलता मिल रही है। रविवार की अहले सुबह जिले के गढ़पुरा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झारखंड नंबर के एक ट्रक से एक सौ कार्टून से अधिक विदेशी शराब बरामद किया है। यह बरामदगी मोरतर के समीप से हुई है। बताया जा रहा है शराब माफिया फलों के बीच हरियाणा निर्मित शराब लेकर आए तथा बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिले की सीमा पर अनलोड कर उसे विभिन्न जगहों पर भेजा जा रहा था। लेकिन इसी बीच पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने पुलिस कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर ट्रक को जप्त कर लिया। हालांकि इस दौरान ट्रक चालक और शराब माफिया फरार होने में सफल रहे।