अक्टूबर माह की राशन नहीं मिला तो एजीएम के खिलाफ धरना पर बैठे डीलर एसोसिएशन के सदस्य

एसकमाल / बेगूसराय(सुमन सौरभ) : साहेबपुरकमाल प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में रविवार को तकरीबन 11:00 बजे बलिया एसोसिएशन संघ सिक्योरिटी उमेश दास के नेतृत्व में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। बलिया अनुमंडल के उचित मूल्य बिक्रेता रूप नारायण पासवान ने बताया की अक्टूबर माह की राशन अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है।

जिसके कारण हमलोगों के क्षेत्र के कार्ड धारी के द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है। आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया की एजीएम की मनमानी के तहत गिने चुने डीलरों को रात्रि के समय उसका राशन भेज दिया जाता है और कुछ डीलरों को अब तक राशन नहीं दिया गया है। जिसकी मांग को लेकर आज जिला खाद्यान्न विभाग के गोदाम के सामने धरना पर बैठ गए है।

अगर हमारी मांगे जल्द से जल्द पूरा नहीं किया जाएगा। तो हम लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे। इसी मौके पर उमेश दास ,शंभु कुमार, प्रकाश साह , वाल्मीकि प्रसाद, रूपनारायण पासवान , राम लखन राजद, पंकज कुमार, चंद्रचूर चौधरी इत्यादि डीलर मौजूद थे।