कल 10 बजे दिन में देश को संबोधित करेंगे PM मोदी,लॉकडाउन पर होगी बात

डेस्क :प्रधान मंत्री ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान मोदी ने भारत में लगाए गए 21 दिनों के लॉक डाउन पर भी मुख्यमंत्रियों से राय लेते हुए पूछा कि क्या 14 अप्रैल से आगे इस लॉक डाउन को बढ़ाया जाए या नहीं? जिस पर राज्य के अधिकतर मुख्यमंत्रियों ने इस लॉक डाउन की सीमा अवधि को बढ़ाने की ही बात कही। इसीको लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में यह जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि कल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे।

अब देखना यह होगा कि कल सुबह 10 बजे को होने वाले संबोधन में पीएम मोदी क्या फैसला लेते हैं? मगर ज्यादातर कयास यही लगाए जा रहे हैं कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस लॉक डाउन की अवधि अभी बढ़ सकती है, उम्मीद यही लगाई जा रही है कि 14 अप्रैल के बाद देश भर में 2 हफ्ते के लिए इस लॉक डाउन की अवधि को बढ़ाई जा सकती है, क्योंकि कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में कुछ सुधार होता हुआ नहीं दिख रहा है, और इसकी मरीजों की संख्या में इजाफा ही देखने को मिल रहा है।

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि अगर लॉक डाउन की अवधि को खत्म कर दिया जाए तो लोगों में कोरोना का संक्रमण बहुत जल्दी फैल सकता है क्योंकि अभी यह संक्रमण पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है इसीलिए अभी लोगों को सामाजिक दूरी बनाकर ही रहना होगा,और एहतियात भी बरतना होगा।