बेगूसराय समेत बिहार के इन जिलों में फिर से अगले दो-तीन घंटे में भारी बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट

डेस्क :इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मौसम अलर्ट को लेकर आ रही है। बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बता दें कि भारत सरकार के मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि राज्य के इन 3 जिले में भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन, व्रजपात और हल्की मध्यम बारिश दिन के 5 बज के 10 मिनिट से के अगले 2 -3 घंटो तक मे होने की संभावना जताई है। इन तीन जिले में बेगूसराय सहित सहरसा और पश्चिमी चंपारण जिले को अलर्ट किया गया है।

बताते चलें कि दो तीन दिन से उमस भरी गर्मी के बीच मंगलवार शाम हुई बारिश के बाद बुधवार को फिर से करक धूप और गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट से मौसम कूल होने की सम्भावना प्रबल हो गयी है ।