मुसीबत में फ़रिश्ते से कम नहीं साबित हो रहा यह मकान मालिक,एक साथ 50 लोगों का किया किराया माफ

वायरल सन्देश : सबसे ज्यादा खराब असर इस समय कोरोना वायरस से गरीब मजदूरों और उन लोगो को पड़ा है जो किराए पर घर लेकर रह रहे है। कई लोगो की इस वक्त मजदूरी करके कमाने का अवसर ख़तम हो चुका है। इसके चलते वह अब अपना किराया सही समय पर नहीं भर पा रहे है। अब यह मजदूर तबके के लोग खाने का सामान भी नहीं खरीद पा रहे है। पर हम आपको बता दें की एक मकान मालिक जिसने 50 लोगो का किराया माफ़ करा है वह किसी भगवान् से कम नहीं साबित हो रहा है उन लोगो के लिए।

लोकडाउन के चलते किराया करा माफ़

उत्तर प्रदेश (नॉएडा ) के बरोला इलाके में रहने वाले कुशल पाल ने अपने जितने भी किरायेदार थे सबका किराया माफ़ कर दिया है। आपको बता दें की कुशल पाल के घर में 50 किरायेदार रहते हैं। हर महीने इन सब से कुशल पाल को डेढ़ लाख रूपए का किराया आता था। कुशल पाल के जितने भी किरायेदार थे सब मजदूरी कर अपनी दिनचर्या चला रहे थे। पर अब उनके खाने के लाले पड़ चुकें है , जिस वजह से कुशल पाल ने उनको यह सहूलियत दी है। किरायदारों को खाने की कमी ना हो इसलिए कुशल पाल बराबर खाना मंगवा रहे है। उन्होंने सारे किरायदारों को कहा है की आप अपने मकान न छोड़ें बल्कि यहीं रहे।

यह बहुत ही आष्चर्यचकित करने वाली बात है की देश को लोकडाउन कर दिया गया है , जिससे अब मजदूरों की नौकरियां ख़तम हो गई है। आपको बता दें की भारत में कोरोना से ग्रस्त लोगो का आंकड़ा 1000 के पार चला गया है। 28 मौतों की पुष्टि भी कर दी गई है। कोरोना वायरस से बचने के लिए किस तरह से क्या करना है इन सब की जानकारी सरकार समय समय से टीवी, मोबाइल और रेडियो पे बराबर दे रही है। वायरस से बचने के लिए घरो पर ही रहे।