Airtel ने दी बड़ी राहत ,17 अप्रैल तक बधाई गई प्रीपेड अकाउंट्स की वैधता

नई दिल्ली : भारती एयरटेल ने एयरटेल यूजर के लिए बहुत ही बढ़िया फैसला लिया गया है। आपको बता दें की इससे पहले BSNL और MTNL के यूजर्स को भी ऐसी खुशखबरी सुनने को मिली थी। कम्पनी ने 8 करोड़ से भी ज्यादा प्री-पेड कनेक्शन्स की वैधता को 17 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दिया है। इसके ऊपर से वह 10 रूपए का टॉकटाइम भी डाल रही है। इसका सीधा मतलब यह है की अगर उनके नेटवर्क की वैधता ख़तम हो गई है तो भी वह अब 17 अप्रैल 2020 तक चलेंगे। इनकमिंग कॉल्स अब आती रहेंगी। इसका फायदा यूजर को फोन पर 48 घंटे के भीतर मिल जाया करेगा।

एयरटेल कंपनी ने यह कदम कोरोना वायरस के चलते उठाया है जिसमें कम्पनी के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर शासवत शर्मा ने कहा है की “COVID-19 के इस कठिन समय में, Airtel यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सभी लोग बिना किसी परेशानी के एक साथ जुड़े रहें। ऐसे में हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि कम वेतन वाले दैनिक वेतनभोगियों की देखभाल की जाए।” ऐसा ही बीएसएनएल कम्पनी ने भी करा है जिसमें उसने अपने ग्राहकों के लिए यह अवधी 20 अप्रैल तक रख रखी है। हर इलाके के बीएसएनएल यूज़र के लिए यह प्लान है। पर आपको बता दें की Jio और Vodafone-Idea की तरफ से ऐसी कोई घोषणा नहीं आई है।