कार्रवाई : बिजली चोरी का केस दर्ज, ₹7 लाख रुपए जुर्माना, मचा हड़कंप

तेघड़ा/बेगूसराय (अनंत कुमार): बछवारा में बिजली पदाधिकारी, उमंग अग्रवाल के नेतृत्व में सघन बिजली जांच अभियान शुरू किया गया। जिसमें प्रत्येक घर जा कर यह देखा गया कि ,कौन व्यक्ति बिजली का किस प्रकार से उपयोग कर रहा है ,तो इसमें बछवारा प्रखंड के सामने कई घरों एवं दुकानों में अवैध रूप से बिजली चोरी किया जा रहा था। जिसको देखते ही अधिकारी चौक गए और मौके पर बछवारा थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में 5 लोगों के विरुद्ध लिखित एफ आई आर दर्ज करवाया गया।

जिसमें बछवारा के मृत्युंजय कुमार, पिता- राम नरेश राय ,मुकेश कुमार ,दीपक कुमार, पिता- रामबाबू राय, पंकज कुमार ,पिता -राम राय, मोहम्मद मंसूर। इन सबों के ऊपर बछवारा थाना में भारतीय विद्युत दंड विधान की धारा 135 के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज करवाया गया। जानकारी देते हुए बछवारा विद्युत पदाधिकारी, उमंग अग्रवाल ने बताया कि इन लोगों के ऊपर लगभग ₹7,00,000 का जुर्माना भी लगाया गया है ।यह सभी लोग अवैध रूप से टोका फंसा कर बिजली की चोरी कर रहे थे, एवं सरकार के राजस्व में व्यापक सेंधमारी कर रहे थे। जिसका लिखित f.i.r. करवा दिया गया है ।जल्द ही इन सबों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा ।उनके साथ इस पूरे जांच अभियान में, बछवारा पुलिस पदाधिकारी, एवं मानव बल, लाइनमैन तथा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।