बेगूसराय में डायन का आरोप लगा विधवा एवं पुत्री को पिलाया मल-मूत्र

डेस्क : मानवता के कलंक लोगों के किये कुकृत्य से एक बार फिर धरती पर मानवता कलंकित हुई। मामला बेगूसराय के छौड़ाही ओपी क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव की एक विधवा महिला एवं उनकी पुत्री के साथ पड़ोसियों द्वारा जमीन हड़पने के उद्देश्य दोनों पर डायन होने का आरोप लगा मल मूत्र पिलाने के साथ अमानवीय कृत्य करने का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गई है । पीड़ित मां बेटी का गंभीर आरोप लगाया कि छौड़ाही पुलिस ने 5 दिन तक थाने पर बैठाए रखा लेकिन ना कार्रवाई की ना प्राथमिकी दर्ज कर रही है। अब उन्हें पड़ोसियों के डर से जान बचाने के लिए दूसरे गांव में शरण लेनी पड़ी है।

डायन कहकर मल पिलाया व अमानवीय कृत्य किया इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के वार्ड नंबर एक मिल्की गांव की विधवा वृद्ध महिला जमनी देवी ने बताया कि उनके पति का बहुत दिन पहले देहांत हो गया है। पुत्र नहीं है इसलिए एक पुत्री को अपने यहां सेवा के लिए रखी हुई है। 29 अगस्त 2020 की संध्या गांव के ही चन्द्र भूषण , लल्लू दास, कंचन देवी, मीरा देवी आदि लोग उनको घर जाने के दौरान रास्ते पर रोक कर कहा कि तुम डायन हो एवं मेरे बच्चे को तंत्र-मंत्र कर दी है। चलो मेरे बच्चे को झाड़ कर ठीक करो। जब विधवा महिला ने डायन होने की गलत बात नहीं फैलाने की बात कह विरोध किया तो उक्त लोगों ने लाठी-डंडे लात मुक्का से विधवा महिला एवं उन्हें बचाने आए उनकी पुत्री को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोपितों ने दोनों मां बेटी को मल घोलकर जबरन मुंह में डाल दिया।

शरीर के साथ अमानवीय कृत्य किया। इसके बाद आरोपितों ने महिला का दोनों हाथ की उंगलियां ईट से तोड़ दिया एवं उनके घर मे ताला लगाकर दोनों मां बेटी को पीटते हुए गांव से बाहर भगा दिया। कहा वापस आओगी तो हत्या कर शव गायब कर देंगे। घायल मां बेटी ने अपना इलाज करा लिखित आवेदन ले छौड़ाही ओपी पहुंची तो वहां भी उन्हें निराशा हाथ लगी । पीड़िता मां बेटी ने आवेदन दिखाने हुए बताया कि बड़ा बाबू कहे 5000 रुपैया दोगी तब तुम्हारा काम होगा । इसके बाद दूसरे पक्ष लोगों से मैनेज कर ओपी अध्यक्ष बोले जब तक पैसा नहीं मंगवा लोगी तक तुम को यहीं रहना पड़ेगा । 5 दिन तक दोनों मां बेटी को छौड़ाही ओपी में रखा गया। पुलिस वाले भद्दी भद्दी गालियां देते हैं एवं पैसा लाने का दबाव बनाते रहते थे।

पीड़िता खौफ के मारे दूसरे गांव में ली हुई है शरण पीड़िता ने लिखित और वीडियो के द्वारा बताया कि आज मौका पाकर वहां से निकल गई एवं बाहर आने पर पत्रकार बंधुओं को हमने अपना दुख बता रहे हैं। महिला ने बताया कि घर जाएंगे तो पड़ोसी मार डालेंगे यहां रहेंगे तो पुलिस का अत्याचार सहना पड़ेगा। इसलिए दूसरे गांव जाकर शरण ले रहे हैं। अब भगवान ही इंसाफ देगें। बताया कि हमने आवेदन और वीडियो एसपी मुख्यमंत्री गृह मंत्री आदि जगह भेज दिया है।इस संदर्भ में छोड़ा ही ओपी अध्यक्ष का कहना है कि आवेदन मिला है ।मामले की जांच करवा रहे हैं ।प्राथमिकी दर्ज होने या नहीं होने की बात का उन्होंने नहीं बताई ।