गांधी स्टेडियम के मैदान में उद्यम समागम 20 – 21 दिसंबर को लगेगा

बेगूसराय। उद्यमियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए गांधी स्टेडियम के मैदान में आगामी 20 और 21 दिसंबर को उद्यम समागम का आयोजन होगा। भारत सरकार के सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय की योजनाओं का बिहार सरकार के साझेदार विभागों को एक प्लेटफार्म पर लाया जाएगा। ग्रामीण विकास , शहरी विकास , कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, योजना विभाग, डीआरडीए द्वारा संचालित योजना, नबार्ड, स्थानीय बैंक, एसएचपी ,जीविका आदि योजना को इस प्लेटफार्म पर लाया जाएगा ।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक की गई ।जिलाधिकारी ने कहा कि इसकी सफलता के लिए संबंधित विभागों का आपसी समन्वय स्थापित करना जरूरी है।

कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए कार्य योजना तैयार की जाएगी । इसका मुख्य लक्ष्य भाभी उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित करना है ।ताकि युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के संबंध में जानकारी मिल सके। मौके पर नगर आयुक्त अब्दुल हामिद, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ,जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक महेश यादव, राष्ट्रीय लघु उद्योग पटना की किरण, व जिला मत्स्य पदाधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।