स्कूल गई छात्रा का रास्ते से बदमाशों ने किया अपहरण।

बेगूसराय (छौड़ाही) । छौड़ाही ओपी थाना क्षेत्र की एक छात्रा का स्कूल जाने के दौरान कुछ बदमाशों ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया। घटना के संबंध में छात्रा की मां ने छौड़ाही ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में यह बताया गया है कि उनकी पुत्री गढ़पुरा प्रखंड के मोड़तर हाई स्कूल में प्रतिदिन की भांति गुरुवार को भी विद्यालय में पढ़ने गई थी ।जब संध्या तक अपने घर वापस नहीं छात्रा लौटी तो उसके सहपाठियों से पता किया गया तो मालूम हुआ कि गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर गांव के कुछ बदमाशों ने उसे पिस्तौल का भय दिखाकर उसका अपहरण कर लिया है साथ ही जा रही छात्रा को मुंह खोलने पर उसकी हत्या कर देने की धमकी देकर चुप बदमाशों ने करा दिया। बदमाशों के भय से उसके सहपाठी छात्र कहीं पर कुछ बोल नहीं रहे थे ।

घटना की सही जानकारी मिलने पर छात्रा के पिता जब छौड़ाही ओपी थाने पर पहुंच अपनी पुत्री को बरामद करने की गुहार लगाई ।परंतु छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने उनकी बेटी के किसी के साथ भाग जाने की बातें कहते हुए थाने से डांट डपट कर उसे भगा दिया ।छात्रा के परिजन इधर उधर अपनी पुत्री को खोजबीन कर ही रहे थे कि बदमाशों ने अपने मोबाइल नंबर 844 8646520 से छात्रा के पिता को उनकी बेटी की कई तस्वीर वायरल करते हुए पुलिस के पास जाने पर छात्रा की हत्या कर देने की धमकी देकर चुपचाप रहने की हिदायत दी ।

छात्रा के परिजन ने पुलिस को मोबाइल नंबर देते हुए अपनी पुत्री को खोजने की गुहार लगाई परंतु छौड़ाही पुलिस घटना को लेकर सक्रिय नहीं हुई ,तो थक हारकर छात्रा के परिजन ने घटना की सूचना बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार को दी ।एसपी के द्वारा आवेदन पर छोड़ाही ओपी पुलिस ने छात्रा के माता के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गढ़पुरा प्रखंड के मालीपुर गांव निवासी राम क्लेश महतो उर्फ अजय ,राजेश कुमार, पप्पु महतो, राम प्रकाश समेत पांच लोगों के विरुद्ध गलत नियत से छात्रा का अपहरण करने का आरोप लगया है ।छात्रा के माता-पिता एवं परिजनों ने रोते हुए बताएं कि छौड़ाही पुलिस नामजद आरोपियों से पैसा लेकर उसका बचाव कर रही है ।अभी तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किए हैं ।हम लोगों को रोजाना धमकी दी जा रही है, कि पुत्री के बाद तुम्हारे अन्य संतान को भी जान से मार देंगे। इस संदर्भ में पूछने पर छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि घटना की सूचना मुझे बहुत विलंब से मिली थी। आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।छात्रा को सही सलामत बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।