बरौनी रिफाइनरी में हुई तकनीकी विस्फोट की जांच करने दिल्ली से बेगूसराय पहुंची टीम, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी उठाए सवाल

न्यूज डेस्क : इस वक्त की एक बड़ी खबर बेगूसराय के बरौनी रिफाइनरी से आ रही है। जहां पिछले दिनों हुए तकनीकी विस्फ़ोट की जांच करने के लिए दिल्ली से टीम पहुंची है। वहीं रिफाइनरी में हुए इस घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी संज्ञान किया है।

क्या हुआ था घटना बरौनी रिफाइनरी में 16 सितम्बर की सुबह 10.30 बजे एवीयू-1 यूनिट के लाइटअप के दौरान एवीयू-1 यूनिट का फर्नेस फट जाने की घटना हुई थी । जिसके दबाव की वजह से वहाँ काम कर रहे लोगों को चोटें भी आयी थी। फर्नेस फटने की घटना से कोई भी आग नहीं लगी और ना ही किसी की मृत्यु हुई । घायल हुए लोग पूरी तरह से सुरक्षित है। इस घटना की तकनीकी जांच की जा रही है और इससे रिफाइनरी के परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। किसी के लिए भी घबराने का कोई कारण नहीं है क्योंकि रिफ़ाइनरी के अंदर और बाहर सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

बताते चलें कि बरौनी रिफाइनरी में 20 अगस्त 2021 से रिफ़ाइनरी के योजनाबद्ध शटडाउन का कार्य चल रहा है। इसी क्रम में यूनिट के लाइटअप का काम इन दिनों किया जा रहा है। इस घटना के तुरंत बाद रिफाइनरी की आपातकालीन आपदा रिस्पोंस प्रबंधन प्रणाली तुरंत सक्रिय हुई और त्वरित कार्रवाई करते हुए 19 घायल लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराई गई और फिर रिफाइनरी अस्पताल और ग्लोकल अस्पताल में उचित चिकित्सा उपचार के लिए भर्ती किया गया और सभी की हालत स्थिर है। घायल हुए लोगों में 05 रिफाइनरी कर्मी और 14 ठेका श्रमिक का उपचार चल रहा है।

उन्होंने कहा कि बरौनी रिफाइनरी में हुए हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट जानने के लिए दिल्ली से आई टीम के साथ बैठक की। इस हादसे से जुड़े कुछ सवाल हमारे भी हैं, जिनके जवाब भी जांच में शामिल करने को कहा गया है। बताते चलें कि केंद्रीय मंत्री के सवाल के बारे में तो जांच टीम के रिपोर्ट में ही पता चल पाएगा । बहरहाल रिफाइनरी के अंदर हुए हादसा में अब राजनीतिक रोटी भी सेंकी जाने लगी है। कई सारे नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर मोर्चा खोल दिया है।