ट्रेक्टर चालक लापता : पुलिस पर कार्य शिथिलता बरतने का आरोप लगा थाना के सामने आक्रोशित लोगों ने दिया धरना

डेस्क : बिहार के सुशासन में न्याय पाने के लिए लोगों को थाना का चक्कर लगाना परे तो कोई बात नहीं क्योंकि चक्कर लगाने पर भी न्याय मिल जाये तो अपने आप को खुशनसीब समझिए । क्योंकि बेगूसराय जिले के बलिया थाना क्षेत्र में जनता को न्याय मांगने के लिए थाना के सामने धरना देना पर रहा है। मंगलवार को बलिया थाना के सामने ही आक्रोशित सैकड़ों लोगों ने धरना दिया।

भीड़ में मौजूद लोगों के द्वारा जमकर नारेबाजी भी की । मिली जानकारी के अनुसार थाना के सामने लोगों ने धरना दे रहे लोगों का ऐसा आरोप है कि पुलिस को दिए गए सूचना के बाद भी पुलिस के द्वारा इसपर कोई भी करवाई नहीं कि है । आक्रोशित भीड़ ने बताया कि लगभग छः दिन से नुरजमा पुर से राजेश यादव नाम युवक गायब है। उक्त गायब युवक ट्रेक्टर चालक था।

जिससे परिजनों को अपरहण किये जाने की आशंका सता रही है। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस के द्वारा अबतक कोई भी कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिससे गुस्से में आकर स्वजन व लोगों ने थाना के सामने धरने पर बैठ गए । वहीं इस सम्बंध में जानकारी लेने के लिए सम्बन्धित अधिकारी को कॉल किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया ।