Department of Foreign Languages Begusarai : अब बेगूसराय में भी विदेशी भाषाओं (Foreign Languages) की पढ़ाई होगी। जी हां…आपने सही सुना! इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सोमवार को एसबीएसएस कॉलेज (SBSS College) में समिति के संयोजक-सह-प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के विस्तार केंद्र, दिनकर चेयर ऑफ रिसर्च सेंटर और इन्कयूबेशन सेंटर की स्थापना को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पावर हाउस रोड स्थित जीडी कॉलेज के परित्यक्त पुराने छात्रावास भवन को डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज के विस्तार केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। तय किया गया कि जिस स्थान पर पहले छात्रावास भवन था, उस हिस्से को छोड़कर शेष परिसर में विभागीय भवन और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
इसी परिसर में दिनकर चेयर ऑफ रिसर्च सेंटर एवं इन्कयूबेशन सेंटर (Dinkar Chair of Research Center and Incubation Center) की स्थापना का भी निर्णय लिया गया। यह भी स्पष्ट किया गया कि फॉरेन लैंग्वेज विभाग के विस्तार केंद्र और छात्रावास से अलग भवन में दिनकर चेयर एवं इन्कयूबेशन सेंटर संचालित होंगे।
कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने के उद्देश्य से चयनित भवन की तत्काल साफ-सफाई कराने का निर्णय लिया गया है। परिसर में मौजूद पेड़ों को हटाने के लिए वन विभाग से अनुमति ली जाएगी, जबकि अन्य आवश्यक कार्यों के लिए संबंधित विभागों से स्वीकृति प्राप्त की जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) ने एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य को अधिकृत किया है।
बैठक में यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि डिपार्टमेंट ऑफ फॉरेन लैंग्वेज (Department of Foreign Languages) और दिनकर चेयर ऑफ रिसर्च सेंटर एवं इन्कयूबेशन सेंटर (Dinkar Chair of Research Center and Incubation Center) के स्थायी भवन निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से सहयोग के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर पहल की जाएगी। फिलहाल प्रारंभिक खर्च का वहन एसबीएसएस कॉलेज के प्राचार्य द्वारा किया जाएगा, जबकि भुगतान की प्रक्रिया जीडी कॉलेज के प्राचार्य के माध्यम से की जाएगी।

