क्वारंटाइन में रह रहे मजदूर की सदर अस्पताल में हुई मौत, कोरोना रिपोर्ट आया निगेटिव : डीएम

बेगुसराय : मंगलवार को बेगुसराय जिले के बखरी प्रखण्ड के एक प्रवासी कामगार जो कोरेन्टीन में था, उसकी मृत्यु हो गयी। जिलाधिकारी श्री अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि आज हुमायूं नाम के एक 28 वर्षीय प्रवासी श्रमिक की सदर अस्पताल, बैगसराय में ईलाज के दौरान मृत्यु गई। बखरी प्रखंड के चकहमीद पंचायत के वार्ड संख्या-04 के रहने वाले मो, हमायु को कोलकाता से वापस लौटने के बाद 12 मई को बखरी के प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्र उच्च विद्यालय, घाघरा में आवासित कराया गया था।

उन्होंने बताया कि मो, हमायूं का सैपल 17 मई को जांच के लिए पटना भेजा गया था तथा सैंपल देने के उपरांत उसे एहतियातन उच्च विद्यालय परिहारा में संचालित प्रखंडस्तरीय क्वारंटाइन केंद्र में आवासित कराया गया था। मो. हुमायूं के सैंपल की रिपोर्ट आज प्राप्त हुई, जो निगेटिव है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल, बेगूसराय द्वारा सूचित किया गया कि मो. हमांय की मेडिकल हिस्ट्री के अनुसार, उसे मिर्गी का दौरा आता था तथा पूर्व से ही उसका ईलाज चल रहा था। वह मैंटली अवनार्मल भी था।

आज सुबह अचानक उसकी तबीयत खराब होने संबंधी सूचना प्राप्त होने के बाद स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में भर्ती कराया गया जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया। सदर अस्पताल, बेगूसराय में ईलाज के दौरान अप, 1 बजे मो. हमाय का कार्डियो-रेस्पिरेटिरी फेल्योर के कारण मृत घोषित किया गया।