बेगूसराय : क्वारंटाइन सेंटर पर रहने बाले नहीं कर रहे नियमों का पालन, कहने पर ग्रामीणों के साथ की मारपीट

नावकोठी : बेगूसराय जिला नावकोठी प्रखंड के क्वॉरेंटाइन सेंटर मामला प्रकाश में आया विष्णुपुर पंचायत के सैदपुर मघ्य विधालय पर मे काॅरन्टिन सेंटर बनाया गया जिसमें बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को कोरंन्टीन लिए रखे जाने की व्यवस्था की गई क्वारंटाइन सेंटर पर लगभग 100 प्रवासी मजदूर ठहरे थे प्राप्त सूचना के अनुसार मंगलवार को कोरंन्टीन पर रह रहे प्रवासी के परिजन और स्थानीय लोगों के बीच विवाद का मामला बताया जा रहा है बताया जा रहा है कि प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन सेंटर पर पर सही ढंग से नहीं रह रहे हैं वो बाहर निकल कर घूमते हैं

जिसके कारण ग्रामीणों ने उन्हें समझाया फिर भी वो नहीं माने प्रवासी मजदूर और ग्रामीण के बीच नोकझोंक भी हो गई यहा तक कि मारपीट का भी सामना प्रकाश आया, घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचकर नावकोठी पुलिस प्रशासन सी.ओ, एस. डी. ओ. और डीएसपी ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाया और सभी प्रवासी मजदूरों को नावकोठी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शिफ्ट किया गया।