ठंड की चपेट में आई छात्रा स्कूल परिसर में गिरी, बेहोश

बेगूसराय मंझौल : बिहार में ठंड का प्रकोप ख़तम होने का नाम नहीं ले रहा है , दो दिन की राहत के बाद फिर से बिहारवासियों को ठंड का सामना करना पड़ रहा है। किसी को भी नहीं मिल रही है सर्दी से राहत, ऐसे में मंझौल के मध्य विद्यालय कमला में सोमवार की सुबह स्कूली छात्रा सुलेखा कुमारी प्रार्थना के वक्त ठण्ड से बुरी तरह कांपने लगी और फिर बेहोश होकर गिर पड़ी।  इस घटना से स्कूल का प्रशासन थोड़ा बौखला गया और स्कूल परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया ।

बच्ची की तब्यत बिगड़ने की जानकारी अध्यापक तक पहुँचने में देरी के कारण बच्ची वही बेहोश होकर गिरी रही । स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र साहनी , दिवाकर भारती एवं अन्य शिक्षकों ने मिलकर छात्र को कैंटीन में ले जाकर आग जलाकर गर्मी पहुंचाने की कोशिश करी  और साथ ही  स्थानीय चिकित्सक की मदद से उसका इलाज कराया । और फिर जब छात्त्रा की तब्यत में थोड़ा सा सुधार हुआ तब उसको घर ले जाया गया । आपको बता दें की यह बढ़ती ठण्ड हर एक को अपना शिकार बना रही है ।