बेगूसराय के सातो विधानसभा सीट का समीकरण, द बेगूसराय के इस रिपोर्ट में है सबकुछ

पोलिटिकल डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग आज 71 सीटों पर जा रही है. 3 नबम्बर को दूसरे चरण के चुनाव में बेगूसराय के सात विधानसभा सीटों पर भी चुनाव होगी। बुधवार को बेगूसराय में चुनावी माहौल एकदम से गरमाया हुआ है जहां मनोज तिवारी और जदयू के नेता , लोजपा के नेता, एआईमाइएम नेता, वामपंथ धरा के राष्ट्रीय नेता सहित कई बड़े नेताओं का आगमन बेगूसराय में होगा।

बात बेगूसराय के सबसे हॉट सीट की करें तो यह सबसे हॉट सीट के रूप में मटिहानी विधानसभा और चेरिया बरियापुर विधानसभा उभरी है। दूसरे तरफ बखरी विधानसभा और बछवारा विधानसभा का भी समीकरण अभी तक राजनीतिक पंडित के पल्ले नहीं पड़ सका है जहां बखरी में त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है वहीं बछवारा में बहूकोणीय मुकाबला बना हुआ है। एस क माल विधानसभा सीट और बेगूसराय सदर सीट और तेघड़ा सीट की बात करें तो इनमें से दो सीटों पर एस कसाल और तेघड़ा में लोजपा प्रत्याशी एनडीए और महागठबंधन कंडीडेट के लिए चिंता की विषय बने हुए हैं।

वहीं बेगूसराय सदर में एनडीए प्रत्याशी और महा गठबंधन प्रत्याशी के लिए निर्दलीय उम्मीदवारों ने खतरे की घंटी बजा रखी है। आने वाले समय में चेरिया बरियारपुर विधानसभा में तेजस्वी के हुए चुनावी सभा से राजद कंडीडेट कितना भुना पाते हैं। मटिहानी विधानसभा चुनाव में एंटी एनकम्बसी वोट को लुभाने में लोजपा प्रत्याशी और महा गठबंधन प्रत्याशी कितना सफल हो पाते हैं. यह तो 10 नवंबर को पता चलेगा लेकिन पिछले चुनाव की करें तो बेगूसराय में उस समय के महा गठबंधन यानी राजद और जदयू ने साथ के साथ सात में से सात सीट जीते थे।

बाद में गठबंधन का स्वरूप परिवर्तन हुआ तो जदयू का दो सीट एनडीए के पाले में आ गया था । लेकिन इस बार के चुनाव में बेगूसराय के सात में सात सीट एनडीए या महा गठबंधन के होंगे या लोजपा भी एक दो सीट ले जा सकती है, इसका अंदाजा तो किसी भी राजनीति पंडित के अभी तक के हिसाब से बाहर दिख रहा है