छोटे भाई की शादी में बारात जा रहे बरे भाई की सड़क दुर्घटना में गयी जान

डेस्क : साल 2020 में कोरोना के साथ साथ रोजाना एक अप्रत्याशित घटनाओं के सामने आने का सिलसिला अनवरत जारी है। जिस घर में शादी में नाच गाना हो और शहनाई के आवाजों के बीच जब चीत्कार सुनाई देने लगे तो इससे दुखद और क्या हो सकता है ? ऐसा ही एक मर्माहत करने वाला वाकया जिले के वीरपुर प्रखण्ड से सामने आई है।

बताया जाता है कि रविवार रात्रि वीरपुर प्रखंड अंतर्गत भवानन्दपुर पंचायत के सिकरहुला वार्ड नम्बर 14 के निवासी रामाशीष ठाकुर के पुत्र चन्दन की शादी में लाखो ओपी के क्षेत्र के एक गाँव जाने के लिए बारात घर से निकली । लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इसी क्रम में SH 55 पर हरदिया पेट्रोल पंप के समीप किसी अज्ञात वाहन से बारात के गाड़ी की ठोकर हो गयी, जिसमें लड़का का बड़ा भाई भारत ठाकुर सहित दो अन्य बराती घायल हो गए । आनन फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया। दुर्घटना की सूचना के बाद किसी तरह शादी की रस्म अदा की गई । लेकिन भरत ने इस दुर्घटना के बाद मायावी संसार को अलविदा कह परमात्मा के शरण में जगह ले ली । भरत अपने पीछे पत्नी पूजा कुमारी सहित तीन छोटी बच्चियों को छोड़ गए है। लोगों में इस बात की सूचना मिलते ही गाव में शोक छा गया । हर कोई इस वीभत्स घटना की जानकारी के बाद दांतों तले उंगली दबा लिया ।