बाढ़ से निपटने को लेकर जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को दिया टास्क

बेगूसराय : सोमवार को समाहरणालय स्थित जिला कार्यालय कक्ष में जिले में आगामी सम्भावित बाढ़ 2020 की पूर्व तैयारी सम्बंधी समीक्षात्मक बैठक हुई । बैठक की अध्यक्षता डीएम अरविंद वर्मा ने किया । बैठक के दौरान जिलापदधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के पदाधिकारियों से आगामी संभावित बाढ़ पूर्व तैयारियों के साथ साथ पिछली समीक्षात्मक बैठक के दौरान दिए गए विभिन्न मामलों से सम्बंधित निर्देशो के सम्बंध में की गई करवाई से सम्बंधित जानकारी प्राप्त किया । तथा शेष कार्यो को अभिलंब पूरा करने का निर्देश दिया।

नाव को लेकर की गई व्यवस्था की ली गयी जानकारी जिलाधिकारी ने सम्बंधित C O एवं S D O से सरकारी नावों की उपलब्धता मरम्मत योग्य एवं मरम्मत की जा चुकी नावों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर शेष मरम्मत योग्य नावों को भी अभिलंब मरम्मत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया ।इस दौरान उन्होंने चिन्हित किये गए निजी नावों के निबंधन किये गए एकरारनामा की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की तथा विभागीय निर्देश के आलोक में निजी नावों की निबंधित करते हुए एकरारनामित करने का निर्देश दिया ।

DM office Begusarai

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर और आईशोलेशन केंद्र की होगी व्यवस्था इस दौरान उन्होंने सभी बाढ़ प्रभावित अंचलों में चिन्हित किये गए बाढ़ राहत शिविरों एवं आईसोलेशन केंद्रों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अंचला अधिकारियों को भौतिक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया , बैठक के दौरान प्रखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष के गठन राहत एवं बचाव दल की सूची एवं अनुश्रवण सह निगरानी समिति के गठन के साथ साथ बाढ़ से प्रभावित होने बाले सम्बंधित व्यक्तियों की सूची बैंक खाता सहित तैयार करने का निर्देश दिया ।

दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सिविल सर्जन को मिला निर्देश इस दौरान सिविल सर्जन को बाढ़ अवधि में जीवन रक्षक दबाओं के साथ साथ सर्पदंशन ,एटीरेविज ,दबाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया इसी क्रम में उन्होंने आईशूलेशन केंद्रों पर किये जाने बाले सिनीटाइजेशन हेतु तैयारी करने के साथ साथ प्रर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पशुपालन पदाधिकारी को भी मिला है टास्क बाढ़ के दौरान पशुओं के लिए दबा एवं चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु ,जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा गया कि पशु शिविर संचालन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाए पुर्ण कराने के साथ साथ सभी चिकित्सक व्यवस्था पूर्ण कराने का भी निर्देश दिया ।जिलापदधिकारी ने सभी अंचला अधिकारियों को बाढ़ के दौरान राहत खादय सामग्रियों की उप्लब्धतासनिश्चित करने हेतु स्थानीय स्तर पर भी सप्लायर को चिन्हित करने का निर्देश दिया। जिलापदधिकारी द्वारा जिले के विभिन्न तटबंधों की मरम्मती कार्यो एवं जिला मुख्यालय से प्रखण्ड अंचलों को जोड़ने बाली सड़कों की मरम्मती कार्यो की भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।