बड़ी खबर : देश में 59 चाइनीज ऐप हुए प्रतिबंधित, लोकप्रिय टिकटॉक लाइकी भी शामिल, देखिए कौन-कौन

डेस्क : चीन पर सरकार का बड़ा फैसला आया है।टिक -टॉक समेत 59 चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। भारत और चीन में गलवान घाटी पर बढते तनाव के बीच अब केंद्र सरकार ने भी यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी एप्स पर बंद प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें टिक -टॉक, यूसी ब्राउजर जैसे लोकप्रिय एप्स शामिल है।

गलवानी घाटी पर सीमा विवाद कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है, सरकार ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है। आपको बता दें कि बीते 15 जून को सीमा विवाद में बिहार रेजीमेंट में 20 जवान शहीद हो गए थे जबकि 70 जवानों को गंभीर चोटें भी लगी थी। इस फैसले पर सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि, “हमारे पास उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, यह एप्स कुछ ऐसी गतिविधियों में संलिप्त है जो भारत की रक्षा, सुरक्षा और पब्लिक की संप्रभुता और अखंडता के लिए हानिकारक है।”

भारत और चीन के बीच हुई झड़प में हमारे 20 जवान शहीद हो गए थे यही वजह रही की सब लोग चीनी एप्स का बहिष्कार कर रहे हैं इसमें सरकार ने भी अहम कदम उठा लिया है। सुरक्षा एजेंसियों ने सरकार से अपील की थी कि लोगों से कहा जाए कि चीनी एप्स को तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें इसके पीछे दलील यह दी गई थी कि चीनी भारतीय डाटा हैक कर सकता है।वहीं देश के युवाओं और सामाजिक संगठनों की मांग है कि इन 59 एप की तरह ही पबजी को भी बैन किया जाना चाहिये। पबजी के चक्कर मे देश के युवाओं का महत्वपूर्ण समय बर्बाद होता है। सरकार को चाहिए कि युवा शक्ति को पॉजिटिव वे में लगाने के लिए प्रोत्साहित करे।