जिलाधिकारी ने दिया मनरेगा कार्य स्थलों पर सभी प्रखण्ड के अधिकारीयों को निरीक्षण के निर्देश

डेस्क : जिले में सभी प्रखंडों में मनरेगा के तहत विभिन्न कामों को संचालित किया जा रहा गई। जिले में जल जीवन हरियाली अभियान अंतर्गत सार्वजनिक जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार कार्यों के नियमानुसार क्रियान्वयन, कार्यस्थल पर सोशलडिस्टेंसिग के अनुपालन,श्रमिकों को मास्क आदि की उपलब्धता की जांच आज सभी प्रखंडों में संबंधित प्रखंड वरीय पदाधिकारी द्वारा कराया गया। इस बाबत जिलाधिकारी ने शनिवार जल जीवन हरियाली मिशन के तहत हो कार्यों की शतत अनुश्रवण की है आवश्यकता को लेकर निर्देश जारी किया ।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले में “जल जीवन हरियाली” अभियान अंतर्गत विभिन्न योजनाआ का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसके सतत अनुश्रवण की आवश्यकता है। इसी क्रम में आज सभी प्रखण्ड वरीय पदाधिकारी, बेगूसराय जिला को इस अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों में किए जा रहे कार्यों के स्थल निरीक्षण का निदेश दिया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य इस अभियान के तहत मनरेगा से एक एकड़ तक के सार्वजनिक तालाब,पोखर,आहर,पाईन के जीर्णोद्धार कार्यों का नियमानुसार क्रियान्वयन होने, कार्यस्थल पर सोशल डिस्टेंसिग के अनुपालन को लेकर है।