बड़ी खबर : चेरिया बरियारपुर में फिर मिले तीन नए कोरोना पॉजिटिव, जिले में 258 हुई संक्रमित मरीजों की संख्या

डेस्क : शुक्रवार देर रात बेगूसराय में तीन और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिलाधिकारी श्री अरविंद वर्मा ने बताया कि कल देर रात प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के 03 और व्यक्ति कोरोना वायरम से प्रभावित पाए गए हैं। ये तीनों चेरियाबरियारपुर प्रखंड के हैं। उन्होंने बताया कि सभी नए प्रभावित को निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेशन-कम-ट्रीटमेंट सेंटर में भर्ती कर ईलाज प्रारंभ कर उसके वल हिस्ट्री एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने पुनः जिलेवासियों से मास्क लगाने एवं दो गज दूरी पालन करने की अपील की। उन्होंने सामाजिक दूरी का अनुपालन करने तथा कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण मिलने पर तत्काल स्थनीय चिकित्सा पदाधिकारी को सूचित करने की अपील की ।

जिले में कोविड-19 से संबंधित मुख्य बिंदु

  1. कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या : 258
  2. कुल एक्टिव मामलों की संख्या :135
  3. अब तक स्वस्थ हुए व्यक्तियों की संख्या :121
  4. कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या :02
  5. जांच हेतु भेजे गए कुल सैंपल की संख्या (रि-सँपलिंग सहित): 3905
  6. रिपोर्ट प्राप्त हुए कुल सैंपल की संख्या :3665
  7. निगेटिव रिपोर्ट वाले सैंपल की संख्या :3410
  8. प्रतीक्षित रिपोर्ट की संख्या: 240
  9. प्रखंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रो की संख्या: 340
  10. क्वारेन्टाइन केंद्रों में वर्तमान में आवासित श्रेणी ‘क’ प्रवासियों की संख्या : 9534
  11. खंडस्तरीय क्वारेन्टाइन केंद्रों मक्त किए गए श्रेणी ‘क प्रवासियों की संख्या : 24277
  12. होम क्वारेन्टाइन में आवासित श्रेणी ख’ प्रवासियों की संख्या : 15130