बेगूसराय में बाढ़ का विकराल रूप, दियारा में घर – घर में घुसा गंगा का पानी , लोग हो रहे हलकान

न्यूज डेस्क : बेगूसराय जिले में गंगा नदी में लगातार जलस्तर बढ़ रहा है। जलस्तर बढ़ने से जिले के कई प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में बाढ़ की भयावह स्थिति बन चुकी है। दियारा क्षेत्र के कई इलाके में बाढ़ का पानी फैलने से कई गाव का सम्पर्क बाजार और प्रखंड मुख्यालयों से टूट गया है। बाढ़ की परेशानी ने दियारा वासियों की मुश्किलें बढ़ा दिया है। लोगों को अपने दैनिक जीवन उपयोग होने वाले सामग्री खरीदारी करने हेतु बाजार जाना भी काफी मुश्किल हो गया है। मगर संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए किये जा रहे तमाम दावे नाकाफी साबित हो रहे हैं।

जिसको लेकर लोगों मे काफी आक्रोश देखा गया है। बलिया के सादीपुर , नौरंगा , कमालपुर पहाड़पुर, हसनपुर, अशर्फा, भवानंदपुर ,विशनपुर , ताजपुर मसुदनपुर मीर अलीपुर शिवनगर बहादुर नगर परमांदपुर समेत कई अन्य गांव इस बाढ की चपेट में है । जहां बाढ के कारण पशुपालक किसान को अपने पालतू पशुओं के लिए चारा नहीं मिलने के कारण वे सभी अपने पशुओं के साथ गांव से पलायन करने को मजबूर हैं। इतना ही नहीं दियारा क्षेत्र के कई लोगों के घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश करने से अपनी जान की सुरक्षा हेतु घर छोड़कर ऊचे स्थान पर खुले आसमान के नीचे अपने परिवार बच्चों के साथ शरण लिए हैं। बावजूद उन्हें अभी तक कोई सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं। लोगों की माने तो अब तक उनका हाल पुछने के लिए भी कोई जनप्रतिनिधि चाहे वह स्थानीय विधायक हो या सासंद नहीं पहुंचे हैं अधिकारियों की तो बात ही दूर है । बाढ मे फसे लोगों को कोई मेडिकल सुविधा उपलब्ध नहीं किया है ।