किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराना लक्ष्य

बेगूसराय। जिला कृषि कार्यालय के सभागार में कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें खेती के प्रमाणिक एवं उपयुक्त पद्धति के संप्रेषण व प्रसार के तकनीक की जानकारी दी गई।

प्रशिक्षण का उद्घाटन करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी शैलेश कुमार ने कहा कि उन्नत कृषि के क्षेत्र में कृषि तकनीक को प्राथमिकता के साथ किसानों के बीच प्रसारित करने के लिए कम्यूनिकेशन आधारित प्रशिक्षण बेहद प्रभावी है।

उन्होंने कहा कि आम किसानों को कृषि योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारा प्रमुख लक्ष्य होना चाहिए। उन्होंने सोयाबीन उत्पादक किसानों को बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत लाभान्वित कराने के लिए निबंधित कराने का सुझाव भी दिया। साथ ही कृषि यांत्रिकीकरण के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि खेती में नित नए प्रयोग हो रहे हैं।

जो किसानों के लिए लाभदायक है। परंतु किसानों को खेती के प्रमाणिक तकनीक की जानकारी नहीं मिल पाती है। जिसके कारण वे इसका समुचित लाभ नहीं उठा पाते हैं। प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों से ऐसे तकनीकों के बेहतर तरीके से प्रचार करने का अनुरोध किया गया। आकांक्षी जिला के तहत गुजरात के विकसात संस्था के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में आत्मा के परियोजना पदाधकारी शैलेंद्र ओझा, उप परियोजना निदेशक अजीत कुमार, कृषि वैज्ञानिक सुनीता कुशवाहा, जिला उद्यान पदाधिकारी अशोक कुमार समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, बीटीएम, एटीएम आदि सहित जन निर्माण केंद्र के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Reference Input- Dainik Jagran