बिहार में पटना के बाद बेगूसराय में मेट्रो निर्माण की बात हुई शुरू , जानें क्या है प्लान और कैसे होगा कामयाब..

बेगूसराय : जिले में ढांचागत विकास के क्रम में नये आयाम लगातार जुड़ते जा रहे हैं, एक ओर जहां शानदार पेप्सी प्लांट का निर्माण हो रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अब जिला वासी राजधानी पटना की तरह अपने ही जिले में मेट्रो का मजा ले सकेंगे। क्योंकि बेगूसराय के मिट्टी के लाल प्रोफेसर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने इस संबंध में बड़े संकेत दे दिए हैं। अभी बेगूसराय से बरौनी तक मेट्रो के परिचालन को ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है।

मालूम हो की केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री की तरफ़ से उन्हें आदर्श ग्राम योजना के कार्यान्वय निरीक्षण का समिति का सदस्य नामित किया गया है। इस बाबत सांसद राकेश सिन्हा को मंत्रालय के अवर सचिव अनिल कुमार द्वारा पत्र भेजकर जानकारी दी गई है। ग्रामीण विकास मंत्रालय से इसकी अधिसूचना जारी करने का अनुरोध किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद राकेश ने बताया कि बेगूसराय से बरौनी तक मेट्रो लाने की मांग की जा रही है। बेगूसराय में मेट्रो शुरू हो जाने से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन में काफी आसानी हो जाएगी। आगे उन्होंने कहा की बरौनी जंक्शन की पश्चिमी गुमटी के पास रेलवे ओवरब्रिज बनाए जाने की बिहार राज्य पथ निर्माण निगम से बात चल रही है। वही ओवर ब्रिज तैयार हो जाने से हजारों लोगों को भारी जाम से निजात मिलेगी, और उनका समय भी बचेगा।

विदित हो की मेट्रो परियोजना की शुरुआत राजधानी पटना से शुरू हो चुकी है। जिसमें कुल 6.5 किलोमीटर के रूट पर मेट्रो का परिचालन होगा। आपको बता दे की पटना मेट्रो को सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के रूप में विकसित किया जा रहा है। पटना मेट्रो का काम मुख्य रूप से प्राथमिकता कॉरिडोर पर चल रहा है। यह कंकड़बाग के मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र आईएसबीटी तक 6.6 किमी का एलिवेटेड रूट है।