सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत, महाराष्ट्र सरकार की थी संदेहास्पद भूमिका,अब होगा निष्पक्ष जाँच – भाजपा बेगूसराय

डेस्क : सुशांत सिंह डेथ केस को लेकर देश भर की जनता अचंभित है। ऊपर से मुंबई पुलिस की लेटलतीफी और बेफिक्री से लोगों की ध्यान इसी केस पर केंद्रित हो चुका है। बेगूसराय भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा की सुशांत सिंह राजपूत के केस में आज सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत के परिवार की मांग पर आपने फैसला देते हुए महाराष्ट्र पुलिस को सारे दस्तावेज सीबीआई को सौंपने को कहा है।भाजपा जिला अध्यक्ष राजकिशोर सिंह ने कहा कि आज सत्य की विजय हुई है।

उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहां थी अब निष्पक्ष जांच हो पाएगी,कहीं ना कहीं महाराष्ट्र सरकार की भूमिका संदेहास्पद थी एवं लगातार महाराष्ट्र सरकार एवं महाराष्ट्र पुलिस केस को दिग्भ्रमित कर रही थी पर अब सीबीआई के द्वारा इसके पर-दर परत को जांच करके केस की गुत्थी को सुलझाया जाएगा।उन्होंने कहा कि बिहार के बेटे को न्याय जरूर मिलेगा और संपूर्ण भाजपा परिवार उनके परिवार के साथ है।उन्होंने ने कहा कि आज महाराष्ट्र सरकार एवं महाराष्ट्र पुलिस पर सुप्रीम कोर्ट का यह करारा तमाचा है सीबीआई इसकी जांच करके सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को न्याय दिलाएगी।उन्होंने कहा कि जीत सच की हुई है।सत्य परेशान हो सकता है,विचलित कराया जा सकता हैं,पर हाराया नहीं जा सकता।

सीबीआई जांच किया स्वागत सुशांत सिंह राजपूत के रहस्यमयी मौत का सीबीआई से जांच कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूँ। जाँच सीबीआई से हो यह सबकी माँग थी अब जब सीबीआई जाँच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया है तो यह जीत सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों प्रशंसको के साथ उनके पिता व परिवार की है।हम समस्त बिहारियों एवं पूरे देश भर के सुशांत सिंह राजपूत के करोड़ों न्याय पसन्द प्रशंसकों में यह आशा की किरण और प्रबल हो गयी है कि सुशांत और उनके परिवार को जरूर न्याय मिलेगा।इस मौके पर जिला महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पु,जिला उपाध्यक्ष कुंदन भारती,मिर्तुंजय कुमार वीरेश,जिला कोषाध्यक्ष राम कल्याण सिंह,जिला मीडिया प्रभारी सुमित सन्नी मौजूद थे।