अगले 72 घंटे रहिएगा होशियार, ‘बिगड़ा मौसम बरपा सकता है कहर’ नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ा

पटना : प्रदेश में गुरुवार को हुई भारी बारिश और आकाशीय बिजली से मरने बालों का आंकड़ा सौ पार कर चुका है। वहीं दर्जन भर के करीब घायलों की संख्या भी पहुंच गई है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए फिर से अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी एलर्ट के मुताबिक 72 घंटे तक सूबे के कई हिस्से में भारी बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई है।

बेगूसराय जिले के कई क्षेत्रों में हो रहे बारिश के बीच शुक्रवार अल सुबह से ही जोरदार बारिश शुरू हो गयी है। जिलेवासी को बारिश और वज्रपात से खासा सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि सबसे ज्यादा इसका असर नेपाल से सटे इलाके, उत्तर एवं मध्य बिहार में इसका सबसे ज्यादा होगा। मौसम विभाग ने खतरे को देखते हुए प्रदेश के लोगों को अगले कुछ दिनों तक सावधानी बरतने की अपील की है. लोगों सी अपील की गई है विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी युक्त हवाओं को उत्तर बिहार में मिलन हो रहा है जिससी वजह से भारी बारिश के हालात बन रहे हैं।

नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा बढ़ा बारिश का सीधा सीधा असर आपको नदी में देखने को मिलेगा, क्योंकि भौगौलिक स्थिति से बेगूसराय जिला गंगा, बूढ़ी गंडक के सीमा पर बसा हुआ है। लगातार बारिश से बूढ़ी गंडक नदी में भी जलस्तर की बृद्धि हो रही है जिससे जिले में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है बाबजूद इसके अभी तक कई जगहों पर तटबन्धों की मरम्मती का काम अधूरा है। जिससे प्रभावित क्षेत्रों के लोग संशकित हैं।