अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एसपी ने ने साक्षी शाडिल्या को कुछ घंटों के लिए बनाया थाना अध्यक्ष

बेगूसराय : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण को लेकर मुफस्सिल थाना परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में किया गया । जिसमें एसपी के निर्देश के आलोक में दो से तीन घंटों के लिए जिले के संत जोसेफ पब्लिक स्कूल और कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल पोखडिया की छात्राओं को एसपी के द्वारा पुलिस के कार्य व्यवस्था को देखने समझने एवं उनके निष्पादन करने हेतु निम्न प्रकार से मुफस्सिल थाना में कार्ये को सौंपा गया । इस कार्य के लिए संत जोसेफ पब्लिक स्कूल की कुल 12 छात्राएं एवं कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल पोखरिया की कुल 11 छात्राओं को यह जिम्मेदारियां रविवार को दी गई ।

मुफस्सिल थानाध्यक्ष के पद पर संत जोसेफ पब्लिक स्कूल के आठवीं कक्षा की छात्रा साक्षी शांडिल्या को बनाया गया तथा अपर थाना अध्यक्ष के पद पर प्रीति चटर्जी को ,थाना के ओडी के पद पर कोमल कुमारी और पुष्पांजलि को तथा लेखक के रूप में सान्या और भव्या कुमारी को ,दूरभाष पद पर आकांक्षा कुमारी को, थाना सिरिस्ता में अमिषा कुमारी, तथा सविता कुमारी को ,थाना पहरा पर भावना कुमारी और अनामिका को, अंचल कार्यालय के प्रवचन के पद पर कुमारी आकांक्षा और तनुश्री को, अंचल कार्यालय का अपराध अनुक्रमणी के पद पर वैष्णवी और साक्षी सुमन को तथा यातायात संभालने के लिए हुस्न अहमद ,जया भारती, उदया, निमी कुमारी और साक्षी सोनी को जिम्मेदारी यह दी गई थी।

सभी स्कूल की छात्राओं ने पुलिस की छवि, उनके अनुशासन और उनके सभी कार्यों से पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर थाना में मिली जिम्मेदारी के बाद पूरी तरह से अवगत हुई । इस मौके पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष के पद पर प्रभार संत जोसेफ पब्लिक स्कूल की छात्रा साक्षी शाडिल्या लेने के बाद जब उनसे मीडिया कर्मी ने पूछा कि आज आप एक थाना अध्यक्ष के रूप में पदभार लेने के बाद कैसा महसूस कर रही हैं और आप इस थाना को अब कैसे चलाएंगे ? तो उन्होंने कहा कि आज मैं मुफस्सिल थानाध्यक्ष का पद संभालने के बाद काफी गर्व महसूस अपने आप को कर रही हूँ।

इस थाने को पूरे ईमानदारी के साथ चलाऊँगी। मैं यह स्यंग मानती थी कि इस जिले के पुलिस पदाधिकारियों के प्रति आम लोगों की भावना और अच्छी सोच ठीक नही था।लेकिन जब मैं थाना अध्यक्ष के पद पर आसीन हुई तो यह देखी कि मुफस्सिल थाना के सभी पुलिस पदाधिकारी गण पूरी तरह से अनुशासित होकर अपने कर्तव्य के प्रति आशान्वित हैं ।