बेगूसराय : वर्ष 2022 में बनकर तैयार होगा शाम्हो गंगा नदी पर पुल : सांसद राकेश सिन्हा

बेगूसराय : राज्य सभा के सांसद प्रो० राकेश सिन्हा ने रविवार को बेगूसराय सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के साथियों को जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक शाम्हो प्रखंड जाने के लिए गंगा नदी पर पुल बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा ,और आप सभी लोग गाड़ी चलाते हुए उस पुल पर होकर जा सकते हैं । उन्होंने कहा कि यह पुल निर्माण कराने की जिम्मेदारी एनएचआई को दी जाएगी ।जिससे कि पुल निर्माण का कार्य युद्ध स्तर से चल सके। सांसद ने कहा कि आजादी के कई दशकों से शाम्हों प्रखंड क्षेत्र के लगभग 4 लाख लोग पुल नहीं रहने के कारण पीड़ित थे । पार्टी के हित से बढ़कर है आम जनप्रतिनिधियों को सामाजिक हित का काम करना।

उन्होंने बताया कि जिले के गढ़पुरा स्थित बिहार के प्थम मुख्यमंत्री श्री बाबू के कर्मभूमि नमक सत्याग्रह स्थल पर वहां म्यूजियम क्यों नहीं अभी तक बनाया गया है। इसका भी प्रश्न उन्होंने राज्यसभा में उठाने का काम किया है । उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेसी पार्टी सांसद भलन में व्यवहार कर रही है । स्पीकर के हाथ से कागज छीनकर फाड़ ना यह देशहित और विकास हित में नहीं है। उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी के प्रति शाम्हों पुन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर उन्हें धन्यवाद दिया ।

भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ने कहां आजादी से लेकर आज तक लगभग 72 से 73 वर्ष पूरे होने के बाद भी शाम्हो प्रखंड का विकास से कोसों दूर रहा। हमारे राज्यसभा के सांसद प्रो० राकेश सिन्हा जी के द्वारा अथक प्रयास के कारण यह पुल निर्माण का रास्ता अब साफ दिख रहा है । कहां – राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के द्वारा कई बार शाम्हों पुल निर्माण को लेकर राज्य सभा में प्रश्न उठाया गया तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी से मिलकर इस पुल को दिलाने का काम इन्होंने किया है । इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह ,जिला मंत्री आशुतोष कुमार पोद्दार ऊर्फ हीरा पार्टी के युवा नेता कुंदन कुमार ,कृष्ण मोहन पप्पु , शंभू कुमार समेत कई अन्य पार्टी के नेता उपस्थित भी थे।