मंडप पे हुआ कुछ ऐसा दूल्हे को जाना पड़ा हॉस्पिटल -बिना दुल्हन लौटी बारात

बेगूसराय खोदावंदपुर। शादी का सेहरा बांध दुल्हन की डोली लाने गये दूल्हा व बाराती 24 घंटे बाद बंधक से मुक्त होकर बगैर दुल्हन के अपने घर बाड़ा गांव वापस लौटी. दूल्हा और बारातियों के सकुशल वापस लौटने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है ।

विदित हो कि गत गुरुवार की रात खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के बाड़ा गांव निवासी स्व विजय कुमार सहनी का पुत्र सौरभ कुमार की बारात शादी के लिए समस्तीपुर जिला के हथौड़ी कोठी थाना अंतर्गत रहटौली गांव निवासी राजेश सहनी की पुत्री से उसकी शादी होनेवाली थी ।

उत्सवी माहौल में दूल्हे एवं बारातियों का स्वगत चल रहा था.दरवाजे पर मंगल गीत गायें जा रहे थे । मंच पर अचानक दूल्हा बेहोश होकर गिर गया।

फिर काफी तो काफी मसक्कत के बाद जब दुल्हा होश में नहीं आया, उसे इलाज में ले जाया गया. तभी सराती पक्ष के लोग लड़का वालों एवं बारातियों पर लड़का को मिर्गी का बीमारी होने और यह बात छिपाने को लेकर बारातियों के साथ मारपीट किया.तथा वाहनों में तोड़फोड़ भी की।

तथा शादी को रोक दिया गया. शादी को रोकते हुए 30 – 55 बारातियों को बंधक बना लिया.वधू पक्ष के लोग लड़का वालों से शादी में खर्च किये गये 13 लाख रुपये लेने के बाद बंधक बनाये गये दूल्हा और बारातियों को मुक्त करने मनमनौवल का दौड़ चलता रहा ।

घटना के 24 घंटे बाद विवाह समारोह में खर्च की गयी रकम चुकता कर शुक्रवार की देर शाम वधू पक्ष के लोगों ने दूल्हा सहित बारातियों को मुक्त किया.बंधक बनाये लोगों को पर अड़ गया । सकुशल वापस लौटने की सांस ली है.इस बात को लेकर क्षेत्र पर परिजनों ने के चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बना हुआ है।