समाजसेवी अजय कुमार ने खेल मंत्री को पत्र लिख बेगूसराय के HFC ग्राउंड को खेलो इंडिया के तहत विकसित करने की मांग

डेस्क : बेगूसराय के एचएफसी ग्राउंड को युवाओं व खिलाड़ियों के लिए विकसित करने की मांग को लेकर समाजसेवी अजय कुमार ने लिखा केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लिखा है। वरिष्ठ समाजसेवी व जनस्वास्थ्य व समग्र मानव विकास फाउंडेशन के चेयरमैन अजय कुमार ने केंद्रीय खेल व युवा मामलों के मंत्री किरण रिजिजू को लिखे पत्र मे अतिक्रमण का शिकार इस ग्राउंड को ग्रामीण प्रतिभागियों के लिए विकसित करने का अनुरोध किया है।

अजय कुमार ने केंद्रीय खेल मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी अगुवाई में चल रहे खेलो इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत खेल व खिलाड़ियों को काफी बढ़ावा मिला है। केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों से देश में खेल व खिलाड़ियों के लिए कई मौकें और सुख सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं जिससे नई प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत तमाम प्रतिभाओं को उभरने का मौका मिल रहा है। इसी क्रम में वह मंत्रीजी का ध्यान बिहार के बेगूसराय की ओर आकृष्ट कराना चाहते हैं। अजय कुमार ने आगे कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की धरती बेगूसराय के अंतर्गत आने वाला बीहट समेत आस पास के गाँव के युवाओं का एकमात्र एचएफसी ग्राउण्ड आए दिन अतिक्रमण का शिकार हो रहा और अराजक तत्वों का अड्डा बन रहा है।

12 किलोमीटर के परिधि में आने बाले गाँव के खिलाड़ियों का लाइफलाइन है ग्राउंड यह ग्राउंड इस 12 किमी के दायरे में आने वाले कई गांवों के लिए एकलौता ग्राउण्ड है। इस ग्राउंड को अगर केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के तहत विकसित कर दिया जाए और वहां खिलाड़ियों को अन्य बुनयादी सुविधायें मुहैया करा दी जाएं तो आने वाले समय में यहाँ से तमाम ग्रामीण प्रतिभाएं निकल सकती हैं जो बेगूसराय और बिहार ही नहीं बल्कि देश का नाम भी रोशन करेंगी। उन्होंने खेल मंत्री से मांग की है कि इस ग्राउंड को खेलो इंडिया के तहत विकसित किया जाए ताकि स्थानीय युवाओं व खेल प्रतिभाओं को जरूरी संसाधन मुहैया हो सके।गौरतलब है कि अजय कुमार समय समय पर बेगूसराय से जुड़ी समस्याओं को उठाते रहते हैं। इतना ही नहीं अजय कुमार स्वास्थ्य से लेकर तमाम सामाजिक मसलों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहते हैं।

स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाने को लगातार उठा रहे आवाज अजय कुमार ने हाल ही में बिहार के लिए दिल्ली की तर्ज पर कोरोना मरीजों के लिए 1000 बेड का कोविड हॉस्पिटल बनवाने की मांग की थी जिसके बाद केंद्र सरकार ने बिहार में कोरोना मरीजो के लिए अस्थायी हॉस्पिटल का निर्माण किया। इसी तरह पिछले डेढ़ दशक से अजय कुमार स्वास्थ्य को मौलिक अधिकार बनाये जाने के लिए भी अभियान चला रहे हैं जिसमे 80 से अधिक सांसदों ने पत्र लिखकर उनके इस अभियान को समर्थन भी दिया है।