श्री विश्वबंधु पुस्तकालय होगा इंटरनेट सुविधा से लैस , बैठक में ई-पुस्तकालय बनाने पर भी चर्चा

न्यूज डेस्क , बेगूसराय : जिले का चर्चित साहित्यिक धरोहर श्री विश्वबंधु पुस्तकालय बखरी की वार्षिक आमसभा अध्यक्ष डाॅ. विशाल केशरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें सचिव डॉ. आलोक आर्यन ने वार्षिक प्रतिवेदन में करीब 80 हजार की पुस्तक खरीद, विधायक एवं नगर पार्षद योजना से पोखर के पश्चिमी एवं पूर्वी मुहार के सीढ़ी निर्माण, गुरूजनों का सम्मान समारोह, पुस्तकालय पोखर में मछली पालन शुरू करवाने, वार्षिकोत्सव, वृक्षारोपण आदि कार्यों का उल्लेख किया गया।

आम सभा में आगामी कार्य योजना के तहत राज्यसभा सदस्य राकेश सिन्हा द्वारा पुस्तकालय निरीक्षण के क्रम इलेक्ट्रॉनिक संचार संसाधन कम्प्यूटर, प्रिंटर, फैक्स आदि देने की घोषणा और उसे शीघ्र अमल में लाते हुए पुस्तकालय को इंटरनेट की दुनिया से जोड़कर ई-पुस्तकालय निर्माण पर भी चर्चा किया गया। पुस्तकालय पोखर के दक्षिणी मुहार पर सीढ़ी निर्माण के लिए जनप्रतिनिधियों से पहल, पुस्तकालय कोष, पुस्तक खरीद, एक हजार पाठक बनाने, पुस्तकालय वाचनालय के निर्माणाधीन भवन का निर्माण, चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों के लिए अपेक्षित सुविधाऐं मुहैया करवाने संबंधी कार्य प्राथमिकता में लिए गए। पिछले वर्ष एक लाख चौंसठ हजार का व्यय बताते हुए इकहत्तर हजार का घाटा दर्शाया गया, जिसे कार्यसमिति की बैठक में योजना बनाकर दूर किया जाएगा। सक्रिय सदस्य राजन कुमार और कविराज शर्मा ने प्रस्ताव देते हुए आजीवन सदस्यता शुल्क बढ़ोतरी के लिए आवेदन दिया गया।

जिसे आमसभा में सर्वसम्मति से 25 सौ रूपया तयकर एक अप्रैल 2021 से लागू करने की मंजूरी दी गई। इसके साथ ही 2020 को कोरोना महामारी और पुस्तकालय के कई सदस्यों को खोने के लिए काला वर्ष मानते हुए दिगवंत हुए संरक्षण समिति के संयोजक विष्णुदेव मालाकार, रामशरण महतों, पवन केशरी, नवल साहु, कृष्णलाल जलान, मनीष नेमानी आदि को श्रद्धाजंलि अर्पित किया गया। प्रतिवेदन पर चर्चा करते हुए नगर पार्षद एवं पूर्व अध्यक्ष सिधेश आर्य तथा नगर पार्षद एवं पूर्व सचिव नीरज नवीन ने पुस्तकालय के महत्त्व और इसके आयाम समेत विभिन्न्न्न पहलुओं पर चर्चा किया। आमसभा में संरक्षण समिति के संयोजक रामचन्द्र केशरी, आनंदचन्द्र झा, उपाध्यक्ष भारत भूषण पोद्दार, सह सचिव विकास पोद्दार, प्रतिनिधि कौशल किशोर क्रान्ति, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन टिवड़ेवाल एवं अंकेक्षक समीर श्रवण एवं आदि उपस्थित हुए।