SH 55 : सिवरी पुल पर बारिश में जमा पानी,मुखिया राजेश कुमार ने पानी निकासी करवायी

मंझौल : अप्रैल माह में बीते दिनों हुए ताबड़तोड़ बारिश ने अनुमंडल मुख्यालय मंझौल में आम जनजीवन को काफी अस्त व्यस्त कर दिया। जहां एक तरफ़ किसानों के रबी, दलहन,आम, लीची फसल को नुकसान पहुंचा वही दूसरी तरफ कई सिवरी पुल, महत्वपूर्ण सड़को सहित ग्रामीण इलाकों में पानी का जलजमाव भी हो गया। जिसके बाद स्थानीय मुखिया राजेश कुमार के पहल पर सिवरी पुल पे जमे पानी का बहाव सुनिश्चित करवाया।

बताते चलें कि एस एच 55 पर स्थित बूढ़ी गंडक नदी पर मंझौल से बेगुसराय जिला मुख्यालय को जोड़ने बाली सिवरी पुल पर भी पानी का जलजमाव हो गया। मंझौल पंचायत चार के मुखिया राजेश कुमार ने बताया कि सालों भर व्यवसायिक वाहनों के आवागमन से जमा होने बाले कचरा बालू आदि से पुल से पानी बहने के रास्ता बन्द हो जाता है, जिससे बारिश होने पर पुल पर पानी जमा हो जाता है।

उक्त पुल के पंचायत के स्थानीय मुखिया होने के नाते पानी जमा होने से पुल के चिरकालीन स्थायित्व पर संकट न खड़ा होने से बचाना हमारा कर्तव्य हो जाता है। इसलिए सोमवार की सुबह मजदूर को ले जाकर सामाजिक दूरी का पालन करवाते हुए पुल पर पानी बहने के जाम परे सभी रास्ता को साफ करवाकर जल निकासी करवाया गया। जिससे पुल की मजबूती बनी रहे। उक्त सफाई साल में दो बार करवाई जाती है।