लोहियानगर में “कम्प्यूटर शिक्षा आज की जरूरत” विषय पर सेमिनार आयोजित

बेगूसराय : आज लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में “कंप्यूटर शिक्षा आज की जरूरत” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अवकाश प्राप्त शिक्षक रजनीकांत, संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह, लोकस अकादमी के निदेशक रौनक कुमार एवं बच्चों की पाठशाला के संचालक रोशन कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कंप्यूटर प्रशिक्षित होने से कई फायदे हैं अगर नौकरी नहीं भी मिली तो स्वरोजगार भी शुरू कर सकते हैं । 10वीं व 12वीं की परीक्षा के बाद बचे हुए समय में छात्रों को कंप्यूटर का नालेज अवश्य रुप से ही लेना चाहिए। कुछ छात्र इन छुट्टियों में कहीं घूमने चले जाते हैं जबकि इस बचे हुए समय का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष संस्थान में कुछ नए सॉफ्टवेयर नए वर्जन के साथ कोर्स में शामिल किए गए हैं । उन्होंने छात्रों को एक खास जानकारी दी कि जो भी छात्र यहां रेगुलर कोर्स में दाखिला लेते हैं उन्हें कंप्यूटर टाइपिंग निशुल्क करवाया जाएगा । इस संस्थान में साल में दो बार प्राइवेट कंपनियों के द्वारा कैंपस सिलेक्शन का भी आयोजन किया जाता है जो इस बार मार्च महीने में प्रस्तावित है ।

अवकाश प्राप्त शिक्षक रजनीकांत ने कहा कि कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने के बाद ही आप साक्षर कहला सकते हैं। क्योंकि उम्र के इस दौर में जमाने के साथ अपडेट रहने के लिए मुझे भी कंप्यूटर सीखना पड़ रहा है और अच्छा लग रहा है । लोकस अकैडमी के निदेशक रौनक कुमार ने कहा कि कंप्यूटर नॉलेज की वजह से ही मैं पैसे का लेनदेन डिजिटल रूप में कर रहा हूं । धन्यवाद ज्ञापन बच्चों की पाठशाला के संचालक रोशन कुमार ने किया इस मौके पर दर्जनों छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।