SBI ने लॉन्‍च किया SBI Quick एप, मिलती हैं इतनी सुविधाएं

अगर आपका खाता भी दुनिया की जानी मानी SBI(बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) में है तो आप यह बखूबी जानते होगे की बैंक समय समय पर अनेकों तरह की सुविधा अपने ग्राहकों के लिए लेकर आता रहता है। एक नयी प्रकार की सुविधा जिसको कहा गया है sbi quick इसे लेकर बैंक अपने ग्राहकों को एक ऐसा हेल्पलाइन नंबर देना चाहता है जिसकी मदद से SBI ग्राहक अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, चेक बुक के लिए आवेदन, पिछले 6 महीने का अकाउंट बैलेंस, होम लोन और एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट के बारे में उप्लब्ध सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस सेवा को चालू करने के लिए ग्राहकों को करना होगा SMS या देनी होगी मिस्ड कॉल, और बस फिर सेवा का लुत्फ़ ले पाएंगे।

जाने क्या है नया फीचर SBI QUICK (एस-बी-आई क़ुइक) ऐप में

अक्सर हमें जब भी बैंक जाना होता है तो हम यही सवाल एक दुसरे से पूछना पड़ता है की क्या आज बैंक खुला है ? कहीं आज बैंक की छुट्टी तो नहीं है ? अब इस सवाल से मिल जायेगा निजात क्यूंकि इस ऐप की मदद से बैंक की हर छुट्टी के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी जिसकी मदद से हमें यह पता लगेगा की कब बैंक बंद है और कब खुला है। इसमें सभी राज्यों, यूनियन टेरेटरी और सर्कल के आधार पर छुट्टी की लिस्ट मिलेगी। इसका खुलासा बैंक ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिये ग्राहकों से स्झ कर बताया है जिसमें उसने लिखा था ,” ‘SBI Quick App’ की मदद लेकर आसानी से अपने क्षेत्र में बैंक की छुट्टी के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आप अपने बैंक से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में बस एक ही ऐप से प्राप्त कर सकते है।’ “

कैसे करेंगे इस ऐप को इस्तेमाल

सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा या एप्लीकेशन मोबाइल के एप्लीकेशन स्टोर पर उपलब्ध मिलेगी। इनस्टॉल करने के बाद इंटरनेट का होना अनिवार्य है। चेक आपको ‘CHQREQ’ लिखकर पर 09223588888 भेजना होगा। इसके उपरान्त एक मैसेज आपको प्राप्त होगा जिसका जवाब आपको ‘CHQACC Y SMS से प्राप्त हुआ 6 डिजिट का नंबर’ लिखकर 2 घंटे के अंदर 09223588888 पर भेजना होगा। अगर आप होम लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो HLI लिखकर 09223588888 पर SMS कर सकते है। आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।