कोरोना से लड़ने के लिए सारा अली खान आईं आगे,बनीं डोनेट करने वाली सबसे कम उम्र की अभिनेत्री

पूरा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है साथ ही वह आर्थिक संकट से भी गुजर रहा है। इसके चलते देश भर में लोकडाउन की स्थिति भी बरकरार है। भारत के प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी की अपील के द्वारा कई सेलेब्स , खिलाड़ी और आम जनता अपना योगदान पीएम केयर फण्ड में जमा करवा रहे है। इसकी शुरुआत अक्षय कुमार द्वारा 25 करोड़ रूपए देकर करी गई थी। इसके बाद तो एक एक करके सबने इसमें पैसे डालना शुरू कर दिए थे।

इन सबसे प्रेरित होकर फ़िल्मी जगत में अपने नए कदम रखने वाले लोग भी आगे आकर दान कर रहे है। आपको बता दें की उभरते नए सितारे अब आगे आकर दान कर रहे है जिसमें सराह अली खान का नाम आरहा है। उन्होंने अपने इस नेक कार्य को अपने इंस्टाग्राम हैंडल के जरिये लोगो तक पहुँचाया है। वह बाकी लोगो से भी यही गुज़ारिश करती नजर आरही हैं की वह भी आगे आकर इस विपदा में मदद करें। हालाँकि उन्होंने अभी यह जाहिर नहीं करा की कितना दान दिया है।

https://www.instagram.com/p/B-YyrSMpOWt/?utm_source=ig_web_copy_link

आपको बता दें की सारा अली खान सबसे कम उम्र की नई अभिनेत्री है। सारा अलीखान पटौदी खान के घराने से हैं। बॉलीवुड अभिनेता सैफअली खान उनके पिता हैं। सारा का कहना है की एक जुटता में ही भलाई है और किसी भी स्तर का आदमी पीएम केयर में दान कर सकता है।