पीएम मोदी का वीडियो मैसेज: 5 अप्रैल रात 9 बजे, सभी लाइट बंद कर जलाये दीये,मोमबत्ती या टॉर्च

नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी देश के नाम अपने संदेश में कहा है कि कोरोना-वायरस से जारी इस जंग में पूरे देश का साथ मिल रहा है. कोरोना के इस लड़ाई में सभी मिलकर कोरोना के संकट को चुनौती दे रहे हैं. कोरोना को भारत के लोग अपने प्रकाश की ताकत का आभास करा रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील किया है कि सभी लोग पांच अप्रैल को रात नौ बजे कुछ देर के लिए अपने घर की लाइट बुझा कर दिया जलाये.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये लॉक-डाउन के दौरान अभूतपूर्व अनुशासन और सेवा भाव दिखाया. देश का हर व्यक्ति कोरोना से इस लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है.पीएम मोदी कर सकते हैं अपील- इससे पहले, कयास लगाया जा रहा था कि आज पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश जारी कर लोगों से जांच कराने की अपील कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो पीएम का यह वीडियो संदेश कम्युनिटी ट्रांसमिशन फेज को रोकने को लेकर ही होगा.

कल सीएम के साथ बैठक- पीएम मोदी गुरूवार को सभी राज्यों के सीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत किये थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि पीएम मोदी कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं.