सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सादपुर पूर्वी पंचायत सज-धज कर तैयार

बेगूसराय: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने छठे चरण की यात्रा के दौरान 4 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे दिन में बेगूसराय जिला के साथ सादपुर पूर्वी पंचायत में हेलीकॉप्टर से आएंगे ।उसी दिन सीएम नीतीश कुमार पड़ोसी जिला खगड़िया के बाद सहरसा भी जल जीवन हरियाली परिभ्रमण यात्रा कार्यक्रम में जाएंगे । 5 जनवरी को सीएम नीतीश मधेपुरा और सुपौल जिला का परिवर्तन करेंगे ।वही 6 जनवरी को कटिहार, अररिया और किशनगंज जिला का तथा 7 जनवरी को पूर्णिया जिला में जल जीवन हरियाली के तहत परिभ्रमण करने के बाद 1 बजे दिन से पूर्णिया जिला समाहरणालय में जल जीवन हरियाली से संबंधित प्रमंडल स्तरीय पूर्णिया ,अररिया किशनगंज और कटिहार जिला के डीएम व अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे।

सीएम नीतीश कुमार परिभ्रमण के दौरान क्या सब सादपुर पंचायत मे अवलोकन करेंगे

सादपुर पूर्वी पंचायत में हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद सीएम नीतीश कुमा मिनअस प्रिंकलर से पटवन करते हुए लगभग सारे 4 एकड़ जमीन में गेहूं, मकई और सरसों की फसल का अवलोकन करेंगे ।उसके बाद सीएम नीतीश कुमार मनरेगा के द्वारा लगाए गए 6यूनिट हरे पौधों का भी अवलोकन करने के बाद, मेंथा की फसल से तेल एक्ट्रेशन का डेमोंसट्रेशन देखेंगे । ऊसके बाद सीधे वो मुखिया जी के फुलवारी में स्टॉल पर लगाए गए जीविका दीदी के द्वारा तीन स्टाँलों में पहला स्टॉल सतत जीविकोपार्जन का।

दूसरा कस्टमर फाइटिंग सेंटर और तीसरा हेल्थ एंड न्यूट्रेशन के स्टॉल को अवलोकन करने के बाद डीआरसीसी के एक स्टॉल , कृषि विभाग के स्ट्रॉल और आईसीडीएस के द्वारा लगे एक स्टॉल का अवलोकन करने के बाद सीधे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सीएम गाड़ी से सादपुर पूर्वी पंचायत भवन के निकट पहुंचेंगे। जहां पर कुआं का जनाधार, चापाकल के निकट बने शोक्ता के निर्माण के अलावे पैक्स भवन और पंचायत भवन के छतों पर निर्मित संयुक्त रुप से रेन वाटर हार्वेस्टिंग संरचना एवं ब्रेडा द्वारा अधिष्ठापन सोलर लाइट का भी अवलोकन सीएम करेंगे ।

इसके बाद मोइन में बृहद रूप से किए गए तालाब के जीर्णोद्धार और साथ में लगाए गए बगल में उसके भीडं पर वृक्षारोपण का अवलोकन करने के बाद सीधे वो मुखिया जी के फुलवारी के निकट बने हैलीपैड पर पहुंचेंगे ।जहां से वो सीधे खगड़िया जिला के लिए प्रस्थान लगभग 12 बजे दिन में कर जाएंगे। सीएम लगभग सादपुर पूर्वी पंचायत में 1 घंटे तक रुककर परिभ्रमण करेंगे।सादपुर पंचायत भवन के पीछे दीवाल पर जल जीवन हरियाली का स्लोग में दीवाल पर लिखा हुआ है कि जल जीवन हरियाली तमी होगी खुशहाली।