कल्पवास मेले में साधु-संतों ने सिमरिया धाम में किया ध्वजारोहण

बेगूसराय /सिमरिया धाम ।सिमरिया धाम स्थित सोमवार को कार्तिक कल्पवास मेला का शुभारंभ होने के बाद ध्वजारोहण सर्वमंगला सिमरिया धाम सिद्धाश्रम के बाबा चिदात्मन जी महाराज ,रविंद्र ब्रह्मचारी, संजयखनंद जी,अरविंदानंद जी सुलभानंद जी ,नागेंद्रा नंद जी,श्याम कुमार ,हेमंत,राम ,लक्ष्मण आचार्य नारायण झा,राजेश्वरानंदजी, विशेश्वरानंदजी ,नीलमणि, दिनेशानंदजी ,नृपेंद्रा नंदजी ,नवीन प्रसाद सिंह, हरिनारायण, अमन सिंह समेत दर्जनों मुनि महात्माओं ने मिलकर ध्वजारोहण मिलकर सिमरिया धाम में किया।

इस अवसर पर बाबा चिदात्मन जी महाराज के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा और कार्तिक महात्म कथा का शुभारंभ हुआ। अपने प्रवचन में बाबा चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करना भाग्यवान को ही प्राप्त होता है ,तथा जब जन्म जन्मांतर का पुण्य पूंजी भूत होता है । तब हमारी भावना होती है मां गंगा का दर्शन करें। कल्पवास करें, कथा का अमृत पान करें ।सत्संग का लाभ ले, या कोई परामर्श कर कार्य करें। निश्चित तौर पर जन्म जन्मांतर के पुण्य आत्मा वृंद ही इस तपस्थली आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम में पधार कर लाभान्वित हो रहे हैं।

उन्होंने कहा इन की समुचित व्यवस्था करने वाले बेगूसराय जिला प्रशासन तथा सरकार को हम साधुवाद देते हैं ।जिनके सौजन्य से पुण्य आत्मा वृंद भारतीय संस्कृति संस्कार से लाभान्वित हो पा रहे हैं ।आज सर्वमंगला जो सब का मंगल चाहने वाला है ।इस शिविर के द्वारा पूजन कर विधिवत शास्त्रानुसार कल्पवास का शुभारंभ किया गया है।